CrimePoliticsUttar Pradesh

सीएम अरविंद केजरीवाल के घर हमला,तेजस्वी सूर्या हिरासत में

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम केजरीवाल के घर पर हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए. उन्होंने बताया कि इसके अलावा गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए हैं.

> सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हुआ हमला
> बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को हिरासत में लिया गया
> फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर केजरीवाल ने दिया था बयान
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर दिए गए बयान पर आज बीजेपी ने उनके आवास पर जोरदार प्रदर्शन किया.

बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि सीएम के आवास पर कैमरे और सिक्यॉरिटी बैरियर तोड़ दिए गए हैं.

फिल्म को लेकर क्या कहा था अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये बीजेपी वाले कह रहे हैं कि कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करो, इस फिल्म को यू ट्यूब पर डाल दो, सारी फिल्म फ्री हो जाएगी.

इस बयान के बाद से ही बीजेपी ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर हल्ला बोल दिया था.

आज इसी के चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम के घर पर प्रदर्शन किया.

क्या कहा तेजस्वी सूर्या ने

बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा कि देश की हिंदुओं के अपमान पर केजरीवाल को माफी मांगनी होगी. जब तक वह माफी नहीं मांगेंगे युवा मोर्चा उन्हें छोड़ेगा नहीं.

देश के हिंदुओं का अपमान करने वाले केजरीवाल को आज हम असामाजिक तत्व लगते हैं और कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार करने वाले आतंकवादी प्यारे लगते हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!