CrimeDehradunNationalUttar PradeshUttarakhand

देहरादून के रेसकोर्स लूटकांड का खुलासा,12 लाख की घडियां,रिवाल्वर,कार सहित चार गिरफ्तार

देहरादून के पॉश इलाके रेसकोर्स में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करने का दावा किया है पुलिस टीम के द्वारा इस लूट के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
जिनके कब्जे से 1200000 रुपए की बेशकीमती घड़ियां ,लाइसेंसी रिवाल्वर, इग्निस कार और अन्य अवैध असलहा बरामद किया गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून :

तड़के 4:30 बजे की लूट की वारदात

बीती 28 नवंबर को देहरादून के रेसकोर्स में रहने वाले गुरमिंदर सिंह सरना सुबह 4:30 बजे अपने घर के बाहर सैर करने के लिए निकलने ही वाले थे कि तभी तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें अचानक दबोच लिया

इन लुटेरों ने गुरमिन्दर सिंह को घर के अंदर ले जाकर बंधक बना लिया और हथियारों के दम पर उनके साथ मारपीट की गई इन लुटेरों ने गुरमिन्दर सिंह के हाथ पैर बांधकर घर से करीब ₹400000 नगद, एक इग्निस कार संख्या uk07 एसजी 6589, करीब 1200000 रुपए की 6 महंगी घड़ियों को हथियारों के बल पर लूट लिया था और यह वहां से भाग खड़े हुए.

पुलिस टीम ने खंगाले 700 सीसीटीवी कैमरे

इस मामले में देहरादून पुलिस ने 5 टीमों का गठन किया.

यह टीमें उत्तराखंड और राज्य से बाहर हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ रवाना की गई.

पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास के मार्ग के लगभग 700 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया पुलिस टीम द्वारा इस मामले में लगातार प्रयास के चलते कल लूट के आरोपी अतुल राणा को उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक गांव हसनपुर से गिरफ्तार किया गया.

अतुल राणा से प्राप्त जानकारी के आधार पर इस घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों सुशील कुमार अमृत और दीपक को आज सुबह आशा रोड़ी देहरादून से गिरफ्तार किया गया है इन आरोपियों के कब्जे से लूट का माल और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.

छोटे-मोटे नहीं बल्कि अपराध जगत के बड़े खिलाड़ी

इस घटना से पहले इन आरोपियों के द्वारा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक डॉक्टर का अपहरण कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी.

इसके अलावा मन्नापुरम गोल्ड फाइनेंस से करीब 15 किलो सोने की लूट की गई थी जिस पर यह आरोपी फरार चल रहे थे.

इन आरोपियों के कब्जे से बरामद पिस्टल ,कारतूस और अवैध तमंचों के आधार पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत अलग से केस दर्ज किया है आरोपी के खिलाफ बाहर के राज्यों में लूट हत्या मारपीट व डकैती के कई केस दर्ज हैं.

एक छोटी से बहस से निगाहों में चढ़ गये सरदार जी

इस लूट कांड के मुख्य आरोपी सुशील कुमार ने बताया कि वह बीए पास है और वह गाजियाबाद में ट्रांसपोर्टर का काम करता था.

डेढ़ साल पहले वह देहरादून रेस कोर्स में अपने दोस्त जितेंद्र के पास आया था जो सरदार गुरमिन्दर सिंह के घर के बगल में एक ऑफिस में काम करता था जितेंद्र के साथ दीपक भी रहता था जो उसके गांव का ही है.

सुशील राणा ने बताया कि हम कभी कभार उसके पास घूमने आ जाते थे डेढ़ साल पहले वह जितेंद्र के पास आया था और उस रात काफी शराब पी थी सुबह-सुबह उसने शोर शराबा सुना तो वह बाहर आया तो देखा जितेंद्र बगल में सरदार जी के साथ बेल काटने को लेकर बहस कर रहा था उसने जितेंद्र को चुप कराया और अंदर लेकर आ गया.

तब जितेंद्र ने बताया कि यह सरदार अपने पैसे का बड़ा घमंड दिखाता है और इसके आगे पीछे कोई नहीं है.

पैसों की चल रही थी तंगी

इस बीच सुशील कुमार अपने पुराने केस की पैरवी के लिए पैसे की कमी के कारण काफी परेशान चल रहा था उसमें अतुल जो उसे मेरठ जेल में मिला था और पैसों की तंगी से जूझ रहा था कि साथ मिलकर सरदार को लूटने का प्लान बनाया.

जिससे उसने अपने एक दोस्त विशाल को भी अपने प्लान के बारे में बताया 25 नवंबर को सुशील कुमार अपने गांव के दीपक जोशी उसका काफी अच्छा दोस्त है और उसके पास क्रूज कार हैं और वह देहरादून में रहकर पढ़ाई भी कर चुका है को अपने प्लान के बारे में बताया.

तो ऐसे पहुंचे देहरादून लूट को

आरोपी सुशील ने बताया कि हम लोगों ने 25 नवंबर को देहरादून आकर रेसकोर्स पेट्रोल पंप के पास शराब पी और गाड़ी से सरदार जी के घर की रेकी की और वापस मेरठ चले गए.

सुशील ने अतुल व विशाल को पूरा प्लान बताया और गारंटी दी कि हमें कोई नहीं पकड़ सकता प्लान के मुताबिक 27 तारीख की शाम को 5:06 बजे वह मेरठ से चले दीपक व अमृत को उन्होंने गाड़ी लेकर बुला लिया किंतु गाड़ी का टायर पंचर होने के कारण वह रात के 9:10 बजे गए.

जब वह पांचों लोग खतौली दीपक की गाड़ी से आए और गाड़ी को दूर खड़ा कर कर खाना खाया.

दीपक और अमृत को वापस भेज दिया और यह रोडवेज की बस में अलग-अलग टिकट लेकर खतौली से देहरादून आईएसबीटी आ गए.

रात 2:00 बजे के करीब वह आईएसबीटी पहुंचे और एक ऑटो ₹200 में बुक कर सीएनजी पेट्रोल पंप रेस कोर्स में उतर गए थोड़ा पैदल चलकर वह तीनों सरदार जी के घर के बाहर पहुंचे वहां एक पानी का टैंकर खड़ा था वह लोग उसके पीछे छुप गए.

सुशील दीवार कूदकर अंदर गया और खिड़की से पूरे घर को देखा तो उसे यकीन हो गया कि केवल एक कमरे को छोड़कर सारा घर खाली है तब वह तीनों घर के पीछे खाली हमें आड़ लेकर कंबल ओढ़ कर बैठ गए उन्हें लगा कि सरदार जी सुबह 7:00 बजे के करीब बाहर आएंगे.

और टाइम से पहले की लूट

उन्होंने रात्रि 3:30 बजे के आसपास बाथरूम से पानी की आवाज सुनी तो उन्हें लगा कि सरदार पेशाब करके सो जाएगा किंतु सुबह 4:00 बजे के करीब उन्हें गेट का ताला खोलने की आवाज सुनाई दी और थोड़ी देर में सरदार जी बाहर का ताला खोलकर दोबारा बंद करने लगे तो उन्होंने उसे वहीं दबोच लिया और धमकी दी कि यदि जिंदगी चाहते हो हमारा सहयोग करो वरना जान से मार देंगे.

सरदार जी ने डर के मारे उनका पूरा सहयोग किया और उन्हें कमरे में बिठाया और पैसे के बारे में पूछा तो उन्होंने दो ₹2000 की 25 से 30 नोट दिए और पैसों के बारे में पूछा तो कहने लगे कि मेरे पास इतने ही पैसे हैं उनके द्वारा डराए जाने पर सरदार जी ने घर में अलमारी में रखे सारे पैसे हवाले दे दिए

फिर दूसरे कमरे की अलमारी को खंगाला तो वहां कुछ नहीं मिला फिर उन्होंने एक घड़ी का बक्सा मिला जिसमें बहुत सारी घड़िया थी जिनमें से सुशील ने अपने पास रख ली और घर में और जो भी सामान हाथ लगा उसे एक बैग में रखकर सरदार जी की गाड़ी की चाबी छीन ली.

सरदार जी के हाथ पैर बांधकर मुँह पर टेप लगा दी जिसके बाद वह इग्निस कार लेकर गेट से निकलने लगे तो कार का बंपर दीवार की साइड में लग गया और आधा झड़ने लगा वह गेट खोलकर बाहर निकल गए और गेट को खुला ही छोड़ दिया.

नाम/पता अभियुक्तगण:

1- सुशील कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह उम्र- 38 निवासी ग्राम- दादरी थाना दौराला जिला मेरठ उ0प्र0
2- अमृत उर्फ गुड्डू पुत्र रणवीर उम्र-34 वर्ष निवासी: अलीपुर मोरना,थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ, उ0प्र0
3- दीपक कुमार महिपाल उम्र- 20 वर्ष निवासी: दादरी थाना दौराला जिला मेरठ उ0प्र0
4- अतुल राणा पुत्र प्रवीन कुमार निवासी हसनपुर गजापुर थाना सरुरपुर मेरठ उ0प्र0

वांछित अभियुक्त:

विशाल पुत्र इन्दरपाल निवासी ग्रा0 रोहटा थाना रोहटा मेरठ उ0प्र0

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!