कल 12 से 15 दिसंबर 2024 को रहेगा देहरादून का रूट डायवर्ट
Dehradun route will remain diverted tomorrow from 12th to 15th December 2024
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह ) : कल 12 दिसंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक देहरादून का रूट डायवर्ट रहेगा
यातायात डायवर्ट प्लान
आयुष सम्मेलन कार्यक्रम, परेड ग्राउण्ड
दिनांक 12.12.2024 से 15.12.2024 तक आयोजित आयुष सम्मेलन के दृष्टिगत रूट एवं पार्किंग व्यवस्था
• आयुष सम्मेलन कार्यक्रम के दृष्टिगत परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों एवं रेहडियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा ।
• आयुष सम्मेलन के दौरान परेड ग्राउण्ड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा ।
• वीआईपी/अधिकारीगण ई0सी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कान्वेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार (मुख्य गेट न 01) से प्रवेश करेगें ।
• आयुष सम्मेलन में प्रतिभागियों एवं कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले समस्त नागरिक के वाहन निर्धारित ड्रोपिंग प्वइन्ट पर ड्रोप कर कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगें ।
पार्किंग व्यवस्था
1. वीआईपी /अधिकारी गणों के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे एवं मल्टीपरपज हॉल पार्किंग में पार्क होगी ।
2. आयुष सम्मेलन में समस्त प्रतिभागियों के वाहन रेंजर ग्राउंड , मंगला देवी इण्टर कालेज / काबुल हाउस / दून क्लब नियर सर्वे चौक में पार्क होगें ।
3. धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक, की ओर से आने वाले वीआईपीयों के वाहन रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्क होगें ।
4. सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इण्टर कॉलेज /काबुल हाउस ग्राउण्ड में पार्क होगें।
5. समस्त बसों एवं सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले स्टॉल संचालकों के वाहन गुरूनानक ग्राउंड रेस कोर्स में पार्क होगें ।
विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था
1. 02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें
2. 03 नम्बर रूट(धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एम0के0पी0 चौक की ओर से भेजे जायेगें
3. 05 नम्बर रूट(आई0एस0बी0टी रूट), 08 नम्बर रूट (कांवली रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें
4. प्रेमनगर रुट के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जायेंगे
5. राजपुर रुट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुये बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड़ पर भेजे जायेंगे
सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था
1. आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी
2. रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जायेंगी ।
3. रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से सहसधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जायेंगी ।
4. रायपुर, जोलीग्रान्ट, एवं प्रेमनगर की बसे पुराने बस अड्डे पर खडे होगें ।
बैरियर व्यवस्था
परेड ग्राउण्ड के चारो ओर यातायात व्यवस्था बनाने हेतु आउटर/इनर 9 बैरियर व्यवस्था की जायेगी –
आउटर प्वाईंट
ई0सी0 रोड़ सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएण्ट चौक, पैसिफिक तिराहा ।
इनर प्वाईंट
रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाऊस, लैन्सडाऊन चौक, कान्वेन्ट तिराहा ।