CrimeDehradun

देहरादून पुलिस कब्र से महिला की लाश निकाल करेगी सच्चाई का पता

Dehradun police will exhume the woman's body from the grave and find out the truth

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के बसंत विहार इलाके में एक युवती की संदिग्ध मौत के मामले ने सनसनी फैला दी है।

युवती के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

इस मामले में अब पुलिस कब्र से महिला की लाश निकालकर जांच को आगे बढ़ाएगी

मुमताज की बेटी फरहा का विवाह वर्ष 2011 में बसंत विहार निवासी सलीम से हुआ था।

18 सितंबर 2024 को फरहा के ससुराल वालों ने मुमताज को उसकी बेटी की मौत की सूचना दी।

जब मुमताज ससुराल पहुंचीं तो उन्हें बताया गया कि फरहा ने जहर खा लिया था।

हालांकि, इस घटना के कुछ दिनों बाद मुमताज को फरहा के गले और पीठ पर चोट के निशान की जानकारी मिली ,

जिससे उन्हें शक हुआ कि उनकी बेटी की हत्या की गई है।

मुमताज की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

एसएसपी देहरादून ने थानाध्यक्ष बसंत विहार को मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही, मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी गई है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट ने शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराने की अनुमति दे दी है।

जल्द ही पुलिस मृतका के शव को कब्र से बाहर निकालकर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!