
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दून पुलिस ने अवैध खनन सामग्री के परिवहन को लेकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसमें 42 डंपर सीज किये हैं.
> सेलाकुई,सहसपुर और विकासनगर में हुई कार्रवाई
> अवैध खनन के आरोप में 42 डंपर किये गये सीज
> 64 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट में हुई कार्रवाई
> ताबड़तोड़ कार्रवाई से खनन व्यवसायियों में हड़कंप
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : देहरादून पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है जिससे अवैध खनन करने वालों में हड़कंप की स्थिति बन गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पुलिस की खास टीम गठित की गई.
जिसने खनन सामग्री ढोने में अनियमितता पाए जाने पर अवैध खनन में संलिप्त 42 डंपर वाहन सीज किए हैं इसके साथ ही 64 वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
बीती रात 23 मई अवैध खनन कारोबारियों के लिए बेचैनी और परेशान करने वाली रात थी.
जैसे ही देहरादून पुलिस की टीम अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए सड़क पर उतरी एक के बाद एक खनन सामग्री के वाहन उनकी गिरफ्त में आते चले गए.
23 मई की रात सीओ पुलिस विकास नगर और इंस्पेक्टर विकास नगर रविंदर शाह के साथ ही थानाध्यक्ष सहसपुर विनोद सिंह राणा और थाना अध्यक्ष सेलाकुई मनमोहन सिंह नेगी ने पुलिस फोर्स के साथ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की.
इस दौरान पुलिस टीम ने विकासनगर सहसपुर और सेलाकुई क्षेत्र में कुल 106 डंपर वाहनों को चेक किया जिनमें से 42 डंपर वाहन चालकों द्वारा अनियमितता बरते जाने पर अवैध खनन सामग्री परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर सीज किया गया है.
इसके अलावा 64 वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सीज किया गया है.
सभी सीज वाहनों को थाना सेलाकुई ,सहसपुर और विकास नगर में खड़ा किया गया है. इनके खिलाफ नियमानुसार रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी.