देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत तगड़ी कार्रवाई की है इस अभियान के तहत देहरादून पुलिस ने 42 वाहनों को सीज किया है
इसके साथ ही सभी वाहन स्वामियों के ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल करने की कार्रवाई भी की जा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून पुलिस के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उदेश्य से एक अभियान चलाया गया
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया
इस अभियान के तहत रैश ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की गयी है
पिछले दो दिनों में एक सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले 42 वाहन स्वामियों के विरुद्ध 185 एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सभी वाहनों को सीज किया गया।
सभी वाहन चालकों के डी0एल0 निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ कार्यालय को प्रेषित की जा रही है।