CrimeDehradun

देहरादून के संजीवनी रिजॉर्ट में पुलिस का छापा,15 युवतियां रेस्क्यू, 3 आरोपी गिरफ्तार

A joint police team comrising of anti human trafficking unit(AHTU),anti narcotics task force and Sahaspur police raided the Sanjeevani Resort situated at Horowala of Sahaspur,distrct Dehradun.

This joint team rescued fifteen girls allegedly involved in the sex trade in the garb of dance performer,three persons also arrested therefrom.

देहरादून : सीक्रेट इनफार्मेशन से मिला सुराग ( नशा और गर्ल दोनों )

देहरादून पुलिस को गोपनीय सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि सहसपुर स्थित संजीवनी रिसोर्ट होरोवाला में आने वाले ग्राहकों को अवैध मादक पदार्थों का सेवन कराए जाने के साथ ही बाहर के प्रदेशों से युवतियों को लाकर अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है.

जॉइंट पुलिस फाॅर्स टीम

सूचना के मिलने पर देहरादून पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में सर्किल ऑफिसर डालनवाला के पर्यवेक्षण में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स तथा थाना सहसपुर की एक जॉइंट टीम का गठन किया गया.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

“डांस” का नाम,”सेक्स सर्विस” का काम

ज्वाइंट टीम ने कल संजीवनी रिसोर्ट होरोवाला में छापेमारी करी तो इस दौरान रिसोर्ट के एक कमरे से हेमंत पुत्र सज्जन सिंह 573 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया.

जब पुलिस की जॉइंट टीम ने रिसोर्ट के अन्य कमरों की तलाशी ली तो अलग-अलग कमरों से 15 युवतियों को आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ पकड़ा गया.

जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि संजय नाम का व्यक्ति हमारे ग्रुप को यहां डांस करने के लिए लेकर आता है और यह हमारे ऊपर दबाव बनाकर हमसे गलत काम भी करवाता है.

अंधेरे का फायदा उठाकर फरार 

पुलिस टीम के द्वारा मौके से होटल के रिसेप्शनिस्ट दीपक और युवतियों को परिवहन कर लाने वाले ड्राइवर राहुल पुत्र भुल्लन को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी के दौरान मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर होटल संचालक अमित गर्ग और इन युवतियों को अनैतिक देह व्यापार के लिए चंडीगढ़ से लाने वाला व्यक्ति संजय और कुछ अन्य व्यक्ति फरार हो गए हैं.

जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम द्वारा सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है.

रिसोर्ट का विजिटर रजिस्टर चेक करने पर उसमें 7 अप्रैल के बाद से रिसोर्ट में आने वाले किसी भी व्यक्ति की एंट्री नहीं की गई है.

पुलिस टीम के द्वारा मौके से बरामद आपत्तिजनक सामग्री, नगदी, वाहन, विजिटर रजिस्टर आदि को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है.

रिजॉर्ट की सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है.

इन्हें किया गया है गिरफ्तार

पुलिस द्वारा इस मामले में हेमंत पुत्र सज्जन सिंह निवासी आजाद नगर, हिसार हरियाणा उम्र 38 वर्ष

दीपक पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी थाना सहसपुर उम्र 26 वर्ष

राहुल पुत्र भुल्लन निवासी जिला मोहाली चंडीगढ़ उम्र 24 वर्ष

पुलिस द्वारा इस मामले में संजय और रिसोर्ट संचालक अमित गर्ग की खोजबीन जारी है.

पूछताछ का विवरण-

पूछताछ में अभियुक्त हेमत द्वारा बताया गया कि वह फॉर्मा कम्पनी में काम करता है। तथा दिनांक 08-04-23 को संजय के कहने पर उक्त रिजॉर्ट में चरस लेकर आया था। संजय द्वारा उसे बताया गया था कि वह उक्त रिजॉर्ट में अनैतिक कार्य के लिए युवतियों के एक ग्रुप को लेकर आ रहा है।

जहाँ हेमत रिजॉर्ट में आने वाले ग्राहको को चरस बेचकर उनसे अच्छा मुनाफा कमा सकता है। साथ ही अपनी मौज मस्ती भी कर सकता है। संजय होटल के मालिक अमित गर्ग के साथ मिलकर उक्त रैकेट को संचालित करता है।
तथा चण्डीगढ़ लुधियाना व अन्य बाहारी शहरो से युवतियों को रिजॉर्ट में लाकर अनैतिक देह व्यापार का कार्य करवाता है।

बरामदगी

573 ग्राम चरस (कीमत लगभग 57 हजार रुपये )
04 मोबाइल फोन, आपत्तिजनक सामग्री
अभियुक्तगणो की 02 कार
2910 रुपये नगद
विजिटर रजिस्टर

पुलिस टीम

अभिनय चौधरी ,क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन
मनमोहन नेगी, प्रभारी ए0एच0टी0यू0
गिरीश नेगी थानाध्यक्ष, सहसपुर देहरादून

उ0नि0 रजनीश सैनी, सहसपुर
का0 नीरज ,का0 हरीश सामन्त सहसपुर
म0उ0नि0 अनिता नेगी ए0एच0टी0यू0

हे0 का0 धर्मेन्द्र कुमार ए0एच0टी0यू0
म0का0 रैना रावत, ,का0 देवेन्द्र सिंह, ए0एच0टी0यू0
ज्ञानेन्द्र सिंह (एन0जी0ओ0)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!