CrimeDehradunUttarakhand

Dehradun Police News Uttarakhand : VVIP सुरक्षा के दृष्टिगत अनियमितता के आरोप में देहरादून के 3 होटल स्वामियों पर 30000 रुपये का जुर्माना

Dehradun Police News Uttarakhand

जनपद मे V.V.I.P भ्रमण कार्यक्रम की सुरक्षा के दृष्टिगत तीन होटल स्वामियों द्वारा बरती जा रही अनियमिततओ पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत ₹30000 का जुर्माना किया गया है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून :

V.V.I.P भ्रमण पर पुलिस है अलर्ट मोड में

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की चार दिसंबर को प्रस्तावित देहरादून में जनसभा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन के द्वारा तमाम सुरक्षा-सतर्कता बरती जा रही है जिस वजह से देहरादून जिले में सुरक्षा के विभिन्न मानकों पर पुलिस निरंतर कार्य कर रही है 

इसी के चलते देहरादून जनपद के तीन होटल स्वामियों पर पुलिस ने अनियमितता के आरोप में कुल तीस हजार रुपये का चालान किया है

जनपद में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के सभी Hotel,Dharamshala and Hostel होटल, धर्मशाला एवं हॉस्टल की चेकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं Dehradun Police News Uttarakhand

इन होटलों पर हुई कार्रवाई,ठुका जुर्माना

देहरादून के थाना सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत स्थित Pyramid Hotel पिरामिड होटल राजा रोड, Bhagirathi Resort भागीरथी रिजॉर्ट राजा रोड, Rishi Guest House ॠषी गेस्ट हाऊस सेलाकुई का औचक निरीक्षण कर चेकिंग की गई

तो पाया गया कि इन होटल स्वामियों एवं प्रबंधकों द्वारा होटल में सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं बरती जा रही हैं
इसके साथ ही होटल में कार्य करने वाले बाहरी कर्मचारियों का सत्यापन भी नहीं कराया गया है

जिसकी वजह से तीनो होटल संचालकों का पुलिस एक्ट के तहत 10000-10000 (दस-दस हजार) रुपये का चालान किया गया है

इन सभी होटल संचालकों को नोटिस जारी किया गया है कि वो अपने वैध प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें अन्यथा होटल द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं के बारे में जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी

पुलिस द्वारा बताया गया है कि थाना क्षेत्र में लगातार सभी होटल धर्मशालाओं की नियमित चेकिंग की जा रही है Dehradun Police News Uttarakhand

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!