देहरादून,14 नवंबर 2025 : देहरादून पुलिस ने स्वयं की प्रेरणा से अपना मानवीय चेहरा दिखाया है.
एक विवाद में ई-रिक्शा चालक की हत्या हो जाने पर पुलिस ने उसके परिवार की आर्थिक मदद को हाथ बढ़ाया है.
पुलिस के इस कदम की सभी प्रशंसा कर रहे हैं.
यह मामला देहरादून के बसंत बिहार का है.
बसंत बिहार में एक ई-रिक्शा की एक बच्ची से टक्कर हो गयी थी.
जिसके बाद घटना में हुए विवाद के दौरान कुछ लोगो द्वारा ई रिक्शा चालक को पीटकर उसकी हत्या कर दी गई थी.
हालांकि पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
इस मामले में बाद में पुलिस को जानकारी हुई कि मृतक ई-रिक्शा चालक अपने घर का एकमात्र कमाने वाला था.
जिसकी मृत्यु के बाद घर में आर्थिक स्थिति खराब हो गयी थी.
इस जानकारी के बाद बसंत बिहार थाने के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने मानवता दिखायी.
उन्होंने मृतक के परिजनों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु कुछ धनराशि एकत्रित कर उनको सहायता प्रदान की गई.
इसके साथ ही भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.









