CrimeDehradun

देहरादून पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत “पकौड़ी” को किया जिले से बाहर

Dehradun Police expels the habitual offender from the district under Gunda Act.

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून पुलिस ने गुंडा अधिनियम Gunda Act के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए एक आदतन अपराधी को जिले से बाहर किया है

कौन है आदतन अपराधी “पकौड़ी” ?

Habitual offender Pakaudi

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में अदनान उर्फ पकौड़ी नाम का एक आदतन अपराधी रहता है

वह विकासनगर की मुस्लिम बस्ती के कामिल नाम के व्यक्ति का पुत्र है

जिस पर लूट, नकबजनी , आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य केस दर्ज है।

डीएम को भेजी गयी रिपोर्ट

गुण्डा एक्ट की धारा 3(1) के तहत देहरादून पुलिस ने एक रिपोर्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट भेजी थी,

डीएम ने इस रिपोर्ट का सज्ञांन लिया

जिसके तहत जिला मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा अभियुक्त अदनान उर्फ पकौड़ी उपरोक्त को 06 माह के लिए जिला बदर किये जाने के आदेश जारी किये गये,

जिले की सीमा से किया बाहर

Expelled from the boundary of District Dehradun

आज दिनांक 04-मई -2024 को कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गयी हुई

जिसके तहत आरोपी अदनान उर्फ पकौड़ी को दर्रारेट चेक पोस्ट से जनपद की सीमा के बाहर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में छोड़ा गया

इसके साथ ही पकौड़ी को स्पष्ट हिदायत दी कि 06 माह की अवधि तक जनपद की सीमा में प्रवेश करने पर अभियुक्त के विरुद्ध गुण्डा अधि0 के तहत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।

इस कार्रवाई के संबंध में सहारनपुर पुलिस को आरोपी पकौड़ी के आपराधिक इतिहास एवं जिला बदर किए जाने के विषय में अवगत कराया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!