CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून पुलिस ने पकड़े “हिटलर गैंग” के 4 गैंग मेंबर

उत्तराखंड की देहरादून पुलिस ने एटीएम कार्ड के माध्यम से धोखाधड़ी करने के आरोपी हिटलर गैंग के चार गैंग मेंबर को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है उनके पास से माल भी बरामद किया गया है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107

*देहरादून की प्रेमनगर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा

* हिटलर गैंग मेंबर से विभिन्न बैंकों के 28 डेबिट कार्ड, ज्वेलरीआदि की बरामद

*देहरादून के विकासनगर में रहने वाले ठगी के शिकार व्यक्ति ने की थी पुलिस में शिकायत

*ब्रेजा कार में सवार हिटलर गैंग को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश में धर दबोचा

रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून : एसएसपी जन्मजेय खंडूरी ने जानकारी दी है कि देहरादून की प्रेमनगर पुलिस ने हिटलर गैंग के चार आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है

जीजा-साले की जोड़ी करती थी धोखाधड़ी

पुलिस से पूछताछ में गैंग मेंबर ने बताया कि हम रिश्ते में एक दूसरे के जीजा साले लगते हैं हम लोग अक्सर एटीएम के बाहर खड़े रहकर अपने शिकार की तलाश में रहते थे

जब भी हमें कोई ऐसा व्यक्ति दिखाई देता जो एटीएम से पैसे निकालने में असमर्थ होता तो हम अपने जाल में फसा कर उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके एटीएम से रकम निकालने की धोखाधड़ी करते थे

देहरादून के व्यक्ति को लगाई ₹108000 की चपत

हिटलर गैंग के मेंबर ने बताया कि बीती 30 नवंबर को हमने देहरादून के सेलाकुई में एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल दिया

जिसके बाद हमने देहरादून के प्रेम नगर स्थित एक एटीएम से ₹25000 निकालें ₹25000 की रकम एक दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर की और देहरादून के फ्रंटियर ज्वेलर्स से ₹58000 की सोने की अंगूठी खरीदी

ठगी से मिली रकम को आपस में बांटकर हम सहारनपुर चले गए इसी प्रकार की एक अन्य ठगी को अंजाम देने के लिए हम हिमाचल प्रदेश जा रहे थे तभी बद्दी इलाके में हमें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

आपराधिक इतिहास :-

आरोपी पूर्व में जम्मू कश्मीर से धोखाधड़ी करने के आरोप में जेल जा चुके हैं, अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त गण :-

1- सोनू पुत्र रमेश चंद निवासी लक्ष्मीपुरम निकट लक्ष्मीपुरम निकट आइडिया टावर थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर( उत्तर प्रदेश )उम्र 39 वर्ष।
2- हिटलर सिंह पुत्र स्व0 इलम सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) उम्र 36 वर्ष।
3- दीपक कुमार पुत्र स्व0 देवीलाल शर्मा निवासी ग्राम मनोहरपुर आईटीआई दिल्ली रोड थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) उम्र 40 वर्ष।
4-जगमोहन पुत्र स्व0 अजमेर सिंह निवासी न्यू सरस्वती विहार गलीरा थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) उम्र 35 वर्ष।

बरामदगी माल :-

1- अंगूठी पीली धातु जेंट्स – 01
2 अंगूठी पीली धातु लेडीस – 01
3- कुल 28 डेबिट कार्ड
(डेबिट कार्ड एसबीआई 01, डेबिट कार्ड आईसीआईसी आई बैंक 03, डेबिट कार्ड पीएनबी 03, डेबिट कार्ड एचडीएफसी 05, एक्सिस बैंक 04, सिंडिकेट बैंक 02, बायोस्टार बैंक 02, हरियाणा ग्रामीण बैंक 01, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स 02, बैंक ऑफ बड़ौदा 01, यूको बैंक 02, कारपोरेशन बैंक 01, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस 01)
4- एक मारुति ब्रेजा कार संख्या UK17H/ 3050 (घटना में प्रयुक्त वाहन)

मार्गदर्शक /निर्देशन अधिकारी

1-  सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर महोदय देहरादून।
2-दीपक सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय देहरादून।

पुलिस टीम :-

1- कुलदीप पंत, थानाध्यक्ष प्रेमनगर
2-व0उ0नि0 कोमल सिंह रावत, थाना प्रेमनगर
3-उ0नि0 दीपक धारीवाल,चौकी प्रभारी झाझरा
4- कांस्टेबल किरण कुमार (एसओजी देहरादून)
5- कांस्टेबल नरेंद्र रावत
6- कांस्टेबल सोहन बडौनी
7- कांस्टेबल अमित रावत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!