CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून में 1 ही दिन में 6 चेन लूट के 4 आरोपियों को शरण के आरोप में 2 गिरफ्तार

देहरादून में एक ही दिन में छह चेन लूट के चार आरोपियों को शरण देने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

> बीती 5 मई को देहरादून में हुई थी एक दिन में छह चेन लूट

> डोईवाला,रायपुर,कैंट,पटेलनगर,प्रेमनगर व सेलाकुई का मामला

> पुलिस ने चिन्हित किये चार आरोपी,जुगनू,सोनू,कन्हैया और बिल्लू

> आरोपियों को शरण के आरोप में सोनू यादव और गुलशन अरेस्ट

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

सहसपुर के चोरखाला के हैं आरोपी सोनू और जुगनू

बीती 5 मई को एक ही दिन में डोईवाला,रायपुर, कैंट, पटेल नगर, प्रेम नगर और सेलाकुई क्षेत्र में चेन लूटने की 6 घटनाएं हुई थी.

देहरादून पुलिस ने इस मामले में जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया और सर्विलांस लगाया तो पुलिस को दो मोटरसाइकिलों पर चार संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल के आसपास दिखाई दिए.

खोजबीन और जांच करती हुई पुलिस को पता चला की देहरादून के सहसपुर अंतर्गत चोर खाला में रहने वाले जुगनू और सोनू पुत्र बुधराम इन लूट में संदिग्ध है .

जुगनू और सोनू दोनों ही रिश्तेदार होने के साथ-साथ मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली अंतर्गत झिंझाना के रहने वाले हैं.

शामली,उत्तर-प्रदेश के कन्हैया और बिल्लू भी आरोपी

इन चेन लूट की घटना में दो अन्य आरोपी भी है उनकी पहचान कान्हा उर्फ कन्हैया और बिल्लू के रूप में हुई कन्हैया और बिल्लू दोनों ही सोनू और जुगनू के दोस्त बताए गए हैं.

यह भी उत्तर प्रदेश के शामली अंतर्गत झिंझाना के रहने वाले हैं.

उत्तराखंड पुलिस जानकारी के आधार पर इन चारों की तलाश में जब दिल्ली पहुंची तो जानकारी हुई कि इन चारों का 5वा दोस्त सोनू यादव सोनिया विहार दिल्ली में रहता है जो ऑटो ड्राइवर है.

पुलिस जब सोनू यादव के घर पहुंची तो पता चला कि सोनू यादव अपने एक दूसरे दोस्त गुलशन के साथ दिल्ली के महरौली अंतर्गत छतरपुर में रुका हुआ है.

पुलिस जब गुलशन के घर पहुंची तो वहां पर ताला लगा हुआ मिला पुलिस को मालूम चला कि गुलशन स्विगी में काम करता है .

उत्तराखंड पुलिस ने इस चेन लूट के आरोपियों को शरण देने के आरोप में गुलशन को छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया.

क्या बताया गुलशन ने

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गुलशन ने उत्तराखंड पुलिस को बताया कि जुगनू और सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर देहरादून में चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

इसके बाद सोनू यादव ने इन आरोपियों को अपने घर पर रुकवाया सोनू यादव ही अपने ऑटो में बैठाकर इन आरोपियों को हरिद्वार लेकर गया.

हरिद्वार में की नाकेबंदी

गुलशन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उत्तराखंड पुलिस ने इन आरोपियों की तलाश में दिल्ली से हरिद्वार आने वाले सभी मार्ग पर और ठिकानों पर नाकाबंदी की.

इस दौरान नारसन बॉर्डर के पास से सोनू यादव को हरिद्वार से दिल्ली की ओर जाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.

क्या बताया सोनू यादव ने

सोनू यादव ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा आरोपी जुगनू और सोनू को देहरादून में चेन स्नैचिंग करने के बाद वह उसके पास दिल्ली आए और पुलिस से बचाते हुए सोनू यादव ने ही अपने ऑटो से इन आरोपियों को हरिद्वार छोड़ा है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!