
व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर डकैती के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में से दो डकैत डोईवाला के स्थानीय निवासी हैं.
> 15 अक्टूबर को दिनदहाड़े डकैती की वारदात
> IPC सेक्शन 395,412,120 B और 34 में केस
> 30 वर्ष और 40 वर्ष के दो डकैत डोईवाला से
> 27 और 39 वर्ष के दो डकैत मुजफ्फरनगर से
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
दो डकैत “डोईवाला” और दो यूपी से
(1) आरोपी संख्या 01
नाम- मेहबूब
पिता का नाम -इमरान
उम्र – 40 वर्ष
निवासी -डोईवाला के कुड़कावाला का रहने वाला है
मूल निवासी – बसेड़ा,छपार,मुजफ्फरनगर,उत्तर-प्रदेश
(2) आरोपी संख्या 02
नाम- शमीम
पिता का नाम – इदरीश
उम्र-30 वर्ष
निवासी – डोईवाला के तेलीवाला का रहने वाला है
मूल निवासी -बसेड़ा मुजफ्फरनगर,उत्तर-प्रदेश
(3) आरोपी संख्या 03
नाम-मनव्वर
पिता का नाम-नूर अली
उम्र- 27 वर्ष
निवासी-शरवत हाजीपुरा,सिविल लाइन,मुजफ्फरनगर,उत्तर-प्रदेश
(4) आरोपी संख्या 04
नाम-तहसीम कुरैशी
पिता का नाम-वाहिद कुरैशी
उम्र -39 वर्ष
निवासी -नवेल खेर,कांगड़ा,शामली,उत्तर-प्रदेश
मेहबूब ठेकेदार है “डकैती का मास्टरमाइंड”
पुलिस द्वारा इस डकैती के खुलासे के लिए अलग-अलग 12 पुलिस टीम का गठन किया गया
पुलिस द्वारा इकट्ठा की गई जानकारी के आधार पर डोईवाला के कुड़कावाला में रहने वाले महबूब ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है
महबूब ठेकेदार ने 2 साल पहले शीशपाल अग्रवाल के घर में कारपेंटर का कार्य किया था वह डकैती की इस घटना के बाद से लापता था और उसका फोन भी लगातार बंद चल रहा था
इस आधार पर पुलिस ने महबूब ठेकेदार की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन महबूब अपने किसी भी रिश्तेदार या परिचित के घर पर नहीं मिला
इस मामले में महबूब को डकैती का मास्टरमाइंड होना पाया गया है
महबूब ने शीशपाल अग्रवाल के घर पर अपने साथियों के साथ लकड़ी का कार्य और पीओपी का कार्य भी किया था वह शीशपाल अग्रवाल के घर से अच्छी तरह से वाकिफ था
उसे मालूम था कि वह दोपहर में 2:00 बजे दिन में लंच करने के लिए घर पर आते हैं और इससे पहले उनकी पत्नी घर पर अकेली रहती है
ऐसे किया गिरफ्तार
पुलिस टीम को जानकारी मिली कि 18 अक्टूबर को मास्टरमाइंड महबूब स्विफ्ट कार में बैठकर मुजफ्फरनगर में अपने वकील से मिलने जा रहा था उसके साथ उसके दो अन्य साथी भी थे जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
डकैती के दिन
महबूब ने बताया कि 15 अक्टूबर घटना के दिन वसीम तहसील नफीस और बाबा वाह मेहरबान शीशपाल अग्रवाल के घर में घुसे मैं यानी महबूब और मुनव्वर व अन्य बचे हुए साथी लाला जी के घर के आस-पास बाहर आने जाने वालों की निगरानी करने लगे.
क्या बताया मास्टरमाइंड महबूब ने पुलिस को
मेहबूब ने बताया कि शीशपाल अग्रवाल के घर पर फर्नीचर और पीओपी का कार्य मेरे द्वारा किया गया था और मैं इनकी आर्थिक स्थिति और समाज में धनी होने की शोहरत देखकर मेरे मन में लालच आ गया
उसी वक्त से मेरे द्वारा इनके यहां चोरी अथवा लूट करने की भावना जाग गई थी
मैंने इनका भरोसा भी जीत लिया था और इनके परिवार वालों और इनके संबंध में अन्य जानकारी जुटाने शुरू कर दी थी
फिर मैंने शमीम और मुन्नवर से इनके घर के आसपास रेकी कर लूट और डकैती डालने की योजना तैयार की
मुजफ्फरनगर के आदतन अपराधियों से संपर्क किया मुजफ्फरनगर दिमाग से रियाज ,नावेद ,मेहरबान , वसीम कुरेशी को इस डकैती घटना में शामिल किया और 15 अक्टूबर को इस घटना को अंजाम दिया
क्या हुआ बरामद
आरोपियों से बरामद संपत्ति का विवरण
₹5 लाख 19 हजार 600 नगद
एक तमंचा 32 बोर व दो जिंदा कारतूस
एक स्विफ्ट डिजायर कार
एक इको स्पोर्ट्स कार
और एक मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना
एक स्कूटी एक्टिवा बिना नंबर के
15 अक्टूबर को दिनदहाड़े डाली डकैती
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के रिश्तेदार शीशपाल अग्रवाल के डोईवाला की घराट गली स्थित घर पर तमचों और छुरे से लेस होकर आये आधा दर्जन से अधिक अपराधियों के द्वारा बलपूर्वक और भयपूर्वक डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था.
इस वारदात के समय शीशपाल अग्रवाल डोईवाला चौक पर स्थित अपनी दुकान पर थे जबकि घर पर उनकी पत्नी ममता और लक्ष्मी और आरती नाम की दो नौकरानियों को बंधक बनाकर डकैती डाली गयी थी.
जिसमें डकैत बड़ी मात्रा में अपने साथ घर की नगदी और जेवर ले गये थे.
भारतीय दंड संहिता की इन धाराओं में मुकदमा दर्ज
डोईवाला व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर पर डकैती के आरोप में डोईवाला पुलिस के द्वारा दर्ज मुकदमा संख्या 371/22 में अपराध के आरोपियों के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 395,412,120 B,34 के तहत केस दर्ज किया गया है