DehradunUttarakhand

भारी-भरकम पुलिस बल की मौजूदगी में विकासनगर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान,350 अवैध निर्माण ध्वस्त

Dehradun police and administration demolished 350 illegal constructions in Vikasnagar of District Dehradun in compliance of Nainital High Court order.

देहरादून पुलिस के द्वारा आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विकास नगर में ऐतिहासिक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

इस अभियान के दौरान डाकपत्थर से ढालीपुर तक शक्ति नहर किनारे से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके बनाए गए लगभग 330 अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया.

देहरादून पुलिस द्वारा जानकारी प्रदान की गई है कि यह अतिक्रमण हटाओ अभियान कल भी जारी रहेगा.

दून पुलिस के द्वारा कहा गया है कि माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस द्वारा कड़ी निगाह रखी जा रही है और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्यूं रहें,पुराने ढर्रे,घिसे-पिटे जमाने में

डिजिटल युग में डिजिटल मीडिया से जुड़ें

यूके तेज से जुड़ें,वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : देहरादून पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास नगर क्षेत्र में डाकपत्थर से ढालीपुर के बीच नहर के दोनों तरफ सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए आवासीय पक्के मकानों एवं झोपड़ियों को हटाने के लिए उच्च न्यायालय उत्तराखंड के द्वारा पूर्व में आदेश जारी किए गए थे.

हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए आज उत्तराखंड जल व विद्युत निगम डाकपत्थर द्वारा पुलिस व प्रशासन के साथ डाकपत्थर बैराज से ढालीपुर विद्युत गृह तक शक्ति नहर सर्विस रोड के किनारे पर स्थित उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड विभाग की सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाने के लिए व्यापक रूप से अभियान चलाया गया.

जिसके तहत नहर के दोनों ओर पिछले लगभग 22 वर्षों से अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के मकानों और झोपड़ियों को हटाया गया.

इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम के द्वारा नहर की बाईं तरफ अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के मकानों और झोपड़ियों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया.

इस अभियान के दौरान आज लगभग 350 मकानों को टीम द्वारा ध्वस्त कर अतिक्रमण को हटाया गया है.

इस दौरान अतिक्रमण हटाने के लिए लगभग 7 से 8 जेसीबी मशीनों का प्रयोग किया गया इसके साथ ही लगभग 10 ट्रैक्टरों का भी प्रयोग किया गया.

अभियान के दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी देखकर अतिक्रमणकारियों के द्वारा स्वयं ही अपना सामान बाहर निकाल कर अतिक्रमण हटाने में प्रशासन की सहायता की गई.

इस अभियान के दौरान ड्रोन के माध्यम से उपद्रवियों पर सतर्क दृष्टि रखी गई और कैमरों के माध्यम से इस पूरे अतिक्रमण हटाओ अभियान की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई.

जिसके द्वारा पूरे अभियान पर ठीक प्रकार से निगरानी की जा सके देहरादून पुलिस द्वारा सभी व्यक्तियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि भविष्य में किसी अराजक तत्वों द्वारा माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया.

अतिक्रमण विरोधी अभियान में व्यवधान उत्पन्न करने का कार्य किया गया तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी इस अभियान के दौरान पुलिस द्वारा एक एक व्यक्ति पक्ष पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है.

इसके साथ ही माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के संबंध में गोपनीय रूप से सूचनाएं एकत्रित की जा रही है यह अभियान कल भी जारी रहेगा.

इसके दौरान बाकी बचे हुए अतिक्रमण को पुलिस प्रशासन की टीम के द्वारा हटाया जाएगा.

आज चलाए गए इस अभियान में एक भारी-भरकम पुलिस बल तैनात रहा.

जिसमें 5 पुलिस उपाधीक्षक, 11 इंस्पेक्टर, 12 थानाध्यक्ष, 40 सब इंस्पेक्टर, 15 महिला सब इंस्पेक्टर, मुख्य आरक्षी 30,HC/UT – 150, महिला आरक्षी 50,
पी0ए0सी0 पुरुष – 01 कंपनी 02 प्लाटून,पी0ए0सी0 महिला – 02 प्लाटून,SDRF -01 प्लाटून – ,जल पुलिस – 20 आरक्षी ,फायर टैण्डर – 06 वाहन ,दंगा नियन्त्रण वाहन टीम मौके पर तैनात रही.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!