DehradunUttarakhand

देहरादून में फोन पर बात कर रहे युवक का पैर फिसला,खाई में गिरने से हुई मौत

Dehradun Man Death into a ditch

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीती रात देहरादून के मालसी डिअर पार्क के नजदीक एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गयी है

इस मामले में देहरादून पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है

Dehradun Man Death into a ditch

कब और कैसे गिरा खाई में

कल देर रात्रि को कंट्रोल रूम से एक दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई।

एक व्यक्ति मालसी डियर पार्क के निकट स्थित पुलिया से गिर गया था।

इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना राजपुर से पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया।

दोनों दलों ने मिलकर एक व्यापक खोज अभियान शुरू किया।

स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अथक प्रयास करके पुल से गिरे व्यक्ति को बाहर निकाला।

उसे तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से जिला चिकित्सालय कोरोनेशन ले जाया गया।

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

Dehradun Man Death into a ditch

बचाव अभियान 

लगभग रात्रि 11:00 बजे सिटी कंट्रोल रूम, देहरादून ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया कि एक व्यक्ति मालसी डियर पार्क के पास खाई में गिर गया है

और उसे बचाने के लिए विशेषज्ञ टीम की आवश्यकता है।

इस सूचना पर एसडीआरएफ टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।

बचाव दल ने अत्यंत साहसिक कार्रवाई करते हुए लगभग 50 मीटर गहरी खाई में उतरकर घायल व्यक्ति तक पहुंच बनाई।

उन्होंने स्ट्रेचर का उपयोग करके उसे सुरक्षित बाहर निकाला और एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के समय युवक फोन पर बात कर रहा था और अचानक पैर फिसलने से वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

Dehradun Man Death into a ditch

पुलिस अब आगे की वैधानिक प्रक्रिया पूरी कर रही है,

जिसमें शव का पंचनामा तैयार करना और पोस्टमार्टम कराना शामिल है।

पैर फिसलने से गिरा खाई में 

देहरादून पुलिस द्वारा घटना की जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि दो व्यक्ति –

पीयूष अधिकारी (पुत्र श्री भगवत सिंह, निवासी ग्राम दुर्गापुरी, पोस्ट नींबूचौड़, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल) और

आशीष गुंसाई (पुत्र श्री धनसिंह गुंसाई, निवासी काशीरामपुर तल्ला, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल, उम्र लगभग 34 वर्ष)

नशे की हालत में मालसी पुल पर बैठे थे।

दुर्घटना तब हुई जब आशीष गुंसाई मोबाइल फोन पर बात कर रहा था।

बातचीत के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पुल से नीचे गिर गया।

प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ कि शराब के नशे में धुत होकर फोन पर बात करने के दौरान पैर फिसलने से वह खाई में गिर गया, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मृत्यु हो गई।

Dehradun Man Death into a ditch

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!