DehradunUttarakhand

देहरादून एलआईयू के अपर उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश नौटियाल का निधन, शोक की लहर

Dehradun LIU Additional Sub Inspector Chandra Prakash Nautiyal passed away, wave of mourning

 

देहरादून,10 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीती 9/10 मार्च की रात्रि स्थानीय अभिसूचना इकाई (Local Intelligence Unit) Branch-Dehradun में नियुक्त अपर उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश नौटियाल का निधन हो गया.

लीवर की बीमारी के चलते इलाज के दौरान मेदांता अस्पताल, गुड़गांव में उनका निधन हो गया.

उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जताया शोक:

Senior Superintendent of Police expressed condolences:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने दिवंगत चन्द्र प्रकाश नौटियाल के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य और शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

Information about the deceased:

दिवंगत चन्द्र प्रकाश नौटियाल मूल रूप से ग्राम: घारिगांव, सुमाडी पोस्ट श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे

उन्होंने वर्ष 1984 में पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देना शुरू किया था.

उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री हैं,

जो वर्तमान में सुमन नगर, धर्मपुर, देहरादून में रहते हैं.

पुलिस विभाग में शोक:

चन्द्र प्रकाश नौटियाल जी के निधन से पुलिस विभाग में शोक का माहौल है.

उनके सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित अधिकारी के रूप में याद किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!