CrimeDehradunUttarakhand

धोखे से संपत्ति हड़प 88 वर्ष के बुजुर्ग पिता को बेटा लाया सड़क पर,देहरादून डीएम ने लिया कड़क एक्शन

Dehradun DM takes strict action after son forces his 88-year-old father to the streets after fraudulently usurping his property

 

देहरादून,9 दिसंबर 2025 : जिलाधिकारी देहरादून ने अपने ही बुजुर्ग पिता से धोखाधड़ी करने वाले बेटे के खिलाफ कानूनन कड़ी कार्रवाई की है.

जिलाधिकारी ने समाज में इस कार्रवाई के माध्यम से एक बार फिर कानून के राज का कड़ा संदेश दिया है.

यह मामला देहरादून के 88 वर्षीय बुजुर्ग राजेन्द्र स्वरूप अग्रवाल का है.

जिन्होंने देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल के सामने के बेहद गंभीर शिकायत पेश की

राजेन्द्र स्वरूप अग्रवाल ने शिकायत में बताया कि उनके बेटे ने कूटरचित दस्तावेजों एवं धोखे से पावर ऑफ अटार्नी करवाकर उनकी संपत्ति हड़प ली है.

उनके बड़े पुत्र ने उनके नाम पर बनाई गई पावर ऑफ अटॉर्नी का दुरुपयोग किया है.

उसने नेहरू कालोनी स्थिति 2 संपत्तियों को गलत तरीके से अपनी पत्नी पूजा अग्रवाल के नाम गिफ्ट डीड के माध्यम से हस्तांतरित कर दी है.

इस पर उन्होंने जिलाधिकारी सविन बंसल से इस गिफ्ट डीड को रद्द करने की गुहार लगायी.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) तथा उप निबंधक कार्यालय को प्रकरण की जांच कर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी ने कहा कि वृद्धजनों के साथ किसी प्रकार का धोखाधड़ी, दबाव या कूटरचना कर संपत्ति हड़पने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शिकायतकर्ता राजेंद्र स्वरुप अग्रवाल ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए बताया कि वे उपचार हेतु अपनी बेटी के पास गाजियाबाद गए हुए थे,

इसी दौरान बड़े पुत्र ने कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर नेहरू कॉलोनी स्थित उनकी दो संपत्तियों को अपने पक्ष में कर लिया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर रजिस्ट्रार कार्यालय ने आरोपी के खिलाफ थाना नेहरू कालोनी में एक वाद दर्ज कराया।

जिला प्रशासन द्वारा तथ्यों की पड़ताल करते हुए उपहार डीड रद्द कर दी गयी है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!