CrimeDehradun

(अरेस्ट) भानियावाला में कोरोना बीमारी की फेक न्यूज़ सोशल मीडिया में ड़ालने के आरोप में युवक गिरफ्तार

सटीक,विश्वसनीय,निष्पक्ष न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज” से
जुड़ने के लिए वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : कोरोना महामारी को लेकर असंवेदनशीलता बरतने और सोशल मीडिया में

फर्जी खबर ड़ालने के आरोप में पुलिस ने एक स्थानीय युवक को हिरासत में ले लिया है।

क्या है मामला :–

आरोप है कि पंकज बिष्ट नाम के एक स्थानीय युवक ने आज सोशल मीडिया में

भानियावाला के एक डेरी संचालक को लेकर एक पोस्ट कोरोना की डाली

कि डेरी संचालक ने अपने घर जमाती को रखा था।
जमातियों के कारण भानियावाला में कोरोना वायरस की पुष्टि।
***** मोहल्ले की सीमायें हुई सील। 

जिसके बाद डोईवाला विशेषकर भानियावाला के लोगों में सनसनी और भय व्याप्त हो गया।

दिन भर यह पोस्ट स्थानीय जनता में चर्चा का विषय बनी रही।

यह खबर निराधार,तथ्यहीन पायी गयी।

क्या हुई कार्यवाही :—

जॉलीग्रांट चौकी प्रभारी शांति प्रसाद चमोली से प्राप्त जानकारी के अनुसार

पंकज बिष्ट पुत्र सुन्दर सिंह बिष्ट निवासी वार्ड-10 को कोरोना बीमारी पीड़ित की

फेक न्यूज़ डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

पंकज बिष्ट का सेक्शन 151 में चालान किया गया है।

फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर जॉलीग्रांट चौकी की हवालात में रखा गया है।

कल विधि अनुसार आरोपी पंकज बिष्ट को न्यायालय में पेश किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!