CrimeDehradunHaridwarUttarakhand

Dehradun Chain Snatching Cases : 28 अप्रैल को देहरादून में 3 घंटे 35 मिनट में चेन स्नैचिंग की “6 जगहों पर हुई 6 वारदात”

Dehradun Chain Snatching Cases

सूबे की राजधानी में लगभग साढ़े तीन घंटे के भीतर आधा दर्जन चेन लूट की वारदात से पूरा पुलिस महकमा हिल गया.
राजधानी में क्राइम को लेकर खुद डीजीपी ने अधिकारियों की मीटिंग ली.

> राजधानी की 6 जगहों पर क्राइम की हुई 6 वारदात

> चौकी प्रभारी से लेकर डीजीपी में मचा हड़कंप

> पुलिस ने तत्काल शुरू किया था जांच अभियान

> जी-जान से क्राइम के खुलासे में जुटे पुलिसकर्मी

Dehradun Chain Snatching Cases

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 28 अप्रैल को चर्चित आधा दर्जन चेन स्नैचिंग की घटना से पुलिस महकमा हिला हुआ है.

पेश है रिपोर्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 28 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 55 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 40 मिनट के बीच देहरादून में झपटमारों के द्वारा चेन लूटने की 6 वारदात हुई हैं.
Dehradun Chain Snatching Cases

पहली वारदात

समय : सुबह 9:55 बजे
स्थान : हर्रावाला,डोईवाला

डोईवाला पुलिस कोतवाली के अंतर्गत है जहां मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने महिला के गले में पहने सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन ली और भाग खड़े हुए.

यह घटना डोईवाला कोतवाली के हर्रावाला अंतर्गत गीतापुरम में घटित हुई है इस वारदात की जांच हर्रावाला चौकी प्रभारी सुनील नेगी कर रहे हैं.

दूसरी वारदात

समय : 11 बजे
स्थान : रायपुर,देहरादून

दूसरा मामला 28 अप्रैल की सुबह 11:00 बजे का है.

जहां देहरादून के रायपुर में शिक्षा निदेशालय वाली रोड पर काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लड़कों ने एक महिला के गले से चेन छीन ली और भाग खड़े हुये

तीसरी वारदात

समय : सुबह 11:40 बजे
स्थान : कैंट क्षेत्र,देहरादून

तीसरा मामला देहरादून के कैंट क्षेत्र का है यहां दो लड़के महिला की दुकान पर आए और गले से सोने की चेन छीनकर तेजी से अपनी मोटरसाइकिल से भाग खड़े हुए.

यह वारदात कौलागढ़ कैंट के शिवपुरी कॉलोनी प्रेम नगर में घटित हुई है.

इस वारदात की जांच सब इंस्पेक्टर धनीराम पुरोहित कर रहे हैं.

चौथी वारदात

समय : 12:30 बजे दोपहर
स्थान : पटेलनगर,देहरादून

चौथा मामला देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र का है यहां मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लड़कों ने एक महिला के गले से सोने की चेन झप्पटा मारकर छीन ली.यह महिला पिथुवाला की रहने वाली है.

इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर योगेश दत्त कर रहे हैं.

पांचवी वारदात

समय : 01:05 मिनट दोपहर
स्थान : प्रेमनगर,देहरादून

पांचवा मामला देहरादून के प्रेम नगर का है जहां 28 अप्रैल की दोपहर 1:05 बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के गले की चेन छीन कर भाग गए .

इस वारदात से पीड़ित महिला की दुकान देहरादून के प्रेम नगर में अपर ठाकुरपुर में है.

इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह कर रहे हैं.

छठी वारदात

समय : 01:40 मिनट दोपहर
स्थान : सेलाकुई,देहरादून

छठा मामला देहरादून के सेलाकुई का है यह वारदात शहीद किशन बहादुर थापा मार्ग पर हुई है.

अज्ञात चोरों ने एक लड़की के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन ली और भाग खड़े हुए यह घटना सेलाकुई के पंजाब नेशनल बैंक के पास मेन रोड पर हुई है.

इन घटनाओं को लेकर पुलिस की संजीदगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है.जहां कईं राज्यों में ऐसी घटनाओं को मामूली वारदात माना जाता है.

वहीं इस क्राइम को लेकर खुद प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अपर पुलिस महानिदेशक से लेकर पुलिस महानिरीक्षक और एसपी स्तर तक के अधिकारियों की बैठक खुद ले डाली है.

बीते रोज मासिक क्राइम बैठक में देहरादून के एसएसपी ने भी इन घटनाओं के अनावरण को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं.

उम्मीद है कि जल्द इन घटनाओं का खुलासा हो जायेगा.

Dehradun Chain Snatching Cases

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!