
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करे 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
हरिद्वार : सूरज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने आज हरिद्वार की हर की पैड़ी पर अपने सुराज भ्रष्टाचार पोल खोल कार्यक्रम का आगाज किया
स्वराज सेवादल का आरोप है कि उत्तराखंड में दोहरे चरित्र वाले नेता राज्य को लूट रहे हैं और नीति विरुद्ध कार्य कर रहे हैं
इसी भ्रष्टाचारी तंत्र के खिलाफ राज्य में एक नए आंदोलन को जन्म देने के लिए सुराज सेवा दल निकल रहा है
इस दल का कहना है कि हमारे राज्य के नीति निर्माता सत्ताधारी नेता और भ्रष्टाचारी नौकरशाहों का गठबंधन प्रदेश को दिन प्रतिदिन खोखला करता जा रहा है
जनता के विकास का धन जनता की बजाए नेताओं और चालाक नौकरशाहों द्वारा चट किया जा रहा है
कहा गया कि सुराज सेवादल प्रदेश के कोने-कोने में जाकर इनकी पोल खोल कर जनता को संगठित कर आने वाले समय में बड़े जन आंदोलन का निर्माण करेगी
इस अवसर पर सुराज सेवादल के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र पंत ,वंदना ,सोहन वीर, पूजा, सुनीता ,नीतू ,मोहनी ,पूनम ,उज्जवल ,संजय ,अनिल ,निखिल ,दीपा,
सुदेश ,राजकुमार, रविंद्र ,रोहित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे