
वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के कालूवाला में स्थित एक मंदिर के पीछे के इलाके में एक लाश बहकर आयी जिसे कड़ी मशक्कत के बाद गहरे पानी से बाहर निकाला गया है।
फिलहाल लाश की शिनाख्त नही हो पायी है।
शव को देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल में रखवा दिया गया है। पंचायतनामा की कार्रवाई कल की जायेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज डोईवाला पुलिस की हर्रावाला चौकी को सूचना प्राप्त हुई कि गूलरघाटी नदी में एक शव दिखायी दे रहा है।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नदी में पानी का बहाव काफी तेज था जिस वजह से इस लाश को निकालना संभव नही हो पा रहा था।
परिस्थिति की विकटता को भांपते हुये एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया।इस लाश तक पहुंचने में लगभग 5 किलोमीटर का पैदल रास्ता तय कर रोप के माध्यम से शव को बाहर निकाला गया।
शव काफी गल गया है।जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह काफी दिन पुराना है।
गुमशुदा के परिजनों ने किया इंकार :—
डोईवाला पुलिस द्वारा सौंग नदी में बहकर आयी लाश की शिनाख्त के लिये जीवनवाला के गुमशुदा रिटायर्ड शिक्षक के परिचितों को संपर्क किया लेकिन उन्होंने प्रथम दृष्टतया ही गुमशुदा व्यक्ति के रूप में पहचानने से साफ मना कर दिया।
उनका कहना है कि शव का डील-डौल कहीं से भी गुमशुदा व्यक्ति से मेल नही खाता है।