
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107


रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : आज देर शाम डोईवाला में सौंग नदी के किनारे से एक व्यक्ति की लाश बरामद की गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 7 बजे एक व्यक्ति की लाश डोईवाला के खत्ता सौंग नदी के किनारे दिखायी दी.
यह लाश शिव मंदिर के नजदीक नदी के किनारे पर थी.
सूचना मिलने पर डोईवाला कोतवाली से चीता पुलिसकर्मी अभिषेक घटनास्थल पर पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक लाश पानी में होने के कारण चीता पुलिस के द्वारा पानी में उतरकर लाश को बाहर निकाला गया है.मृतक के शरीर पर एक सफ़ेद रंग का बनियान भी है.
लाश के पास से कोई पहचान पत्र न मिलने की वजह से इसकी शिनाख्त नही हो पायी है.
फिलहाल पुलिस के द्वारा युवक की लाश को हिमालयन हॉस्पिटल,जॉलीग्रांट की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
शव के पंचायतनामा,पोस्टमॉर्टेम सहित सभी आवश्यक कार्रवाई डोईवाला पुलिस के द्वारा की जायेगी.
मृतक के विषय में कोई भी जानकारी होने पर डोईवाला पुलिस को संपर्क करें.