5 सूत्रीय मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

संयुक्त किसान मोर्चे की डोईवाला इकाई ने आज गन्ना सोसायटी किसान सभागार में एक बैठक कर अपनी पांच प्रमुख मांगों पर चर्चा करते हुए इसके संबंध में प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है.
>डोईवाला गन्ना किसानों का शीघ्र हो बकाया भुगतान
> सौंग नदी में 10 वर्ष के लिए आवंटित खनन पट्टे रद्द हो
>सुसवा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के उपाय हो
>2 वर्षों से सेना में भर्ती ना होने पर उठाए जाएं कदम
>डोईवाला में शीघ्र बनाये किसानों का शहीद स्मारक
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आज गन्ना सोसायटी सभागार में किसान सभा के जिला अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह की अध्यक्षता और कृषक नेता उमेद बोरा के संचालन में एक बैठक आयोजित की गई.
बैठक में पूर्व निर्धारित पांच प्रमुख अजेंडे पर चर्चा की गई है.
अजेंडे के 5 प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा
जिनमें डोईवाला गन्ना मिल द्वारा किसानों का बकाया भुगतान अभी तक ना करने, सौंग नदी में सरकार द्वारा 10 वर्ष के लिए खनन पट्टे आवंटित करने के फैसले को सरकार द्वारा वापस लेने,
सुसवा नदी को प्रदूषित होने से बचाने पिछले 2 सालों से सेना में भर्ती न होने, किसान शहीद स्मारक बनाने आदि प्रमुख मुद्दों पर वक्ताओं ने चर्चा करते हुए अपने सुझाव दिए हैं.
बैठक में किसान मोर्चा ने डोईवाला गन्ना मिल द्वारा किसानों के बकाया भुगतान आदि सभी विषयों पर उप जिलाधिकारी डोईवाला के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर इसका समाधान निकालने की बात कही है.
किसान विरोधी हैं खनन के पट्टे
किसानों ने सौंग नदी में खनन पट्टे आवंटित किए जाने का विरोध करते हुए कहा है कि यदि ऐसा किया गया तो क्षेत्र के सभी किसान प्रभावित होंगे और कृषि भूमि बंजर हो जाएगी जिससे क्षेत्र के किसानों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा.
किसान मोर्चा ने कृषकों के हित में सौंग नदी में स्वीकृत किए जाने वाले खनन के पट्टों को किसान विरोधी बताते हुए वापस लेने की मांग की है.
ज्ञापन देने वालों में ये रहे शामिल
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से किसान सभा जिला अध्यक्षदलजीत सिंह, किसान मोर्चा के संयोजक ताजेन्द सिंह, बलबीर सिंह,गन्ना समिति के चेरमेन मनोज नौटियाल,
कृषक फेडरेशन ब्लॉक अध्यक्ष उमेद बोरा, किसान यूनियन टिकेट के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र खालसा, किसान सभा जिला संयुक्त सचिव याक़ूब अली, ज़ाहिद अंजुम,
किसान नेता मोहित उनियाल, सुरेंद्र राणा, किशन सिंह, हरबंश सिंह गुरु जी, जगजीत सिंह, भगवान सिंह, हिम्मत सिंह , एडवोकेट महेश लोधी,चतर सिंह थापा, राम सिंह बोरा, संदीप थापा आदि काफी संख्या में किसान नेता उपस्थित हुए.