
पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के तौकीर गैंग द्वारा स्थानीय व्यक्ति की मदद से डोईवाला में बीती पंद्रह अक्टूबर को डैकती की वारदात की गयी जिसका खुलासा देहरादून पुलिस के द्वारा किया गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
News by R. P. Singh
देहरादून :
6 महीने में हुई कईं बार कोशिश
डोईवाला के व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर मेहबूब नाम के व्यक्ति ने कारपेंटर का काम किया था मेहबूब डोईवाला के कुड़कावाला का रहने वाला है वह अक्सर बड़े-बड़े काम पकड़ता है.
मेहबूब ठेकेदार ने लगभग दो महीने तक उनके घर में कारपेंटर और पीओपी का काम किया था इसी दौरान उसका मित्र मुनव्वर उससे मिलने आता था मुनव्वर ने कहा कि यह बहुत मोटी आसामी है क्यों ना कुछ काम किया जाए.
जिसके बाद डकैती की प्लानिंग शुरू हुई.इन्होने मुजफ्फरनगर के तौकीर गैंग से संपर्क किया तौकीर ने फिर इन्हें बदमाश उपलब्ध कराएं.
पिछले 6 महीने से इन्होंने कई बार डकैती डालने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे.
इनकी योजना कभी पोस्टपोन हो गई तो कभी कुछ और हो गया.
आखिरकार 15 अक्टूबर को 9 व्यक्तियों के द्वारा डोईवाला में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया.
घटना के दिन वसीम , तहसीम , नावेद , रियाज और मेहरबान बावला शीशपाल के घर में घुसे और मेहबूब, मन्नवर व अन्य बचे हुए साथी घर के आस-पास घर के बाहर आने-जाने वालों की निगरानी करने लगे इनमें से चार अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पांच अन्य फरार हैं.
पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के “तौकीर गैंग” की करामात
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कुल 20 लाख रुपये की डकैती की वारदात हुई है जिसमें मुख्य रूप से तौकीर की बड़ी भूमिका है तौकीर के ऊपर कईं मामले हैं जो फिलहाल फरार चल रहा है.
ये चल रहे फरार
पुलिस टीम अभी भी बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार जुटी हुई है अभी निम्नलिखित व्यक्ति इस वारदात में पुलिस द्वारा वांछित हैं.
1- रियाज मुल्ला
2- नावेद इकबाल
3-मेहरबान बावला
4-वसीम
5- तौकीर
पुलिस टीम को 1.5 लाख का इनाम
डोईवाला डैकेती की खुलासे को लेकर सूबे के पुलिस महानिदेशक के द्वारा वारदात का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 100000 रुपये इनाम की घोषणा की गयी है
जबकि डीआईजी गढ़वाल रेंज के द्वारा 50000 रुपये पुलिस टीम को इनाम की घोषणा की गयी है.