Dehradun

( गुड़ वर्क ) चाइनीज मांझे में 2 दिन से पेड़ पर उलटे लटके,तड़पते कौवे को किया रेस्क्यू

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम,
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : डोईवाला के एक मंदिर के पेड़ पर दो दिन से जिंदगी और मौत से जूझते एक कौवे को एक स्थानीय व्यक्ति ने जीवनदान देने का पुण्य कार्य किया है।

जानकारी के अनुसार डोईवाला के हरिद्वार मार्ग पर स्थित गोवर्धन बालापुरी मंदिर के प्रांगण में स्थति पीपल के पेड़ पर एक कौआ चाइनीज मांझे में उलझ गया था।जिससे वो उल्टा लटका हुआ था और अपने प्राण बचाने को दर्द से झटपटा रहा था।

लेकिन अधिक ऊंचाई पर होने के कारण कोई भी व्यक्ति मदद नही कर पा रहा था।

डोईवाला नगर पालिका के कर्मचारी रजनीश पंवार पूजा कर्म के लिए जब गोवर्धन मंदिर गये तो उन्होंने इस कौवे को देखा।मानवता के नाते उन्होंने क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्त्ता और पशु-पक्षी प्रेमी भारत भूषण कौशल पेले को सम्पर्क किया।

जिनके द्वारा नगर पालिका की लिफ्ट मंगवायी गयी लेकिन उसकी ऊंचाई भी कम पड़ गयी। तब स्थानीय युवकों की मदद से एक लग्गी बनायी गयी जिसे हवा में उछाल कर चाइनीज मांझा काटकर कौवे को नीचे पकड़ा गया।

कौवे के पंख चाइनीज मांझे में बुरी तरह उलझे हुये थे चाइनीज मांझे को कैंची से काटकर भारत भूषण पेले ने कौवे को आजाद किया।

लेकिन दो दिन से लगातार उलटे लटकने और जूझने के कारण वो बुरी दशा में था। ऐसे में उसे पशु चिकित्सालय लाया गया जहां सीनियर पशु चिकित्सक डॉ. बिशन कुमार ने कौवे को पेनकिलर का इंजेक्शन दिया।

फिलहाल भारत भूषण पेले कौवे को अपने घर ले आये खाना-पानी दे रहे हैं।जैसे ही वह स्वस्थ हो उड़ने लायक होगा उसे वापस खुले आसमान में छोड़ दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!