
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के भानियावाला स्थित
एक दुकान के बीती रात चोर ने ताले तोड़ डाले।

फिलहाल दुकान मालिक ने इसकी सूचना
जॉलीग्रांट पुलिस चौकी में दे दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात
दुर्गा चौक पर स्थित हरीश भट्ट नामक
स्थानीय व्यक्ति की “भट्ट जनरल स्टोर”
के नाम से एक दूकान है।
जिसमें बीती रात चोर ने शट्टर के दोनों ताले तोड़ दिये।
लेकिन सेंटर लॉक लगा होने के कारण
वह चोरी करने में सफल नही हो पाया।
चोर ने दुकान का सीसीटीवी भी घूमा दिया है।
पिछले दशहरे पर भी चोर ने इस दुकान से
लगभग 70000 रुपये की चोरी की थी।
जिसके बाद दुकान मालिक हरीश भट्ट
ने शटर में सेंटर लॉक लगा दिया था।