
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : उत्तराखंड सरकार के हेल्थ बुलेटिन में आज
सूबे में कोरोना संक्रमण के 17 ताजे मामलों की पुष्टि की गयी है।
अब राज्य में कुल 1836 मामले हैं।
एक्टिव केस 668 हैं जबकि ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर अब 1135 हो गयी है।
आज पौड़ी-गढ़वाल से 3,
टिहरी गढ़वाल से 3 ,
रुद्रप्रयाग से 3,
नैनीताल से 3 ,
अल्मोड़ा से 1,
बागेश्वर से 2,
पिथौरागढ़ से 2 ,
संक्रमण के ताजे मामले सामने आये हैं।
रिकवरी रेट 61.82 % है।
राज्य में कोरोना संक्रमितों की डबलिंग रेट 16.89 दिन है।