
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : उत्तराखंड सरकार द्वार आज जारी
हेल्थ बुलेटिन में प्रदेश में 279 व्यक्तियों के सैंपल
लैब की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि की है।
राज्य में अब कुल कोरोना पॉजिटिव के 6866 मामले हो चुके हैं।
उत्तराखंड में अब कोरोना के 2945 एक्टिव केस हैं।
आज सर्वाधिक मामले उधम सिंह नगर से हैं।
यहां व्यक्तियों के 81 सैंपल लैब जांच में कोविड-19 पॉजिटिव पाये गए हैं।
इसके अलावा अल्मोड़ा से 18,
उत्तरकाशी से 5,पिथौरागढ़ से 26,
चम्पावत से 1,देहरादून से 50,
हरिद्वार से 64,नैनीताल से 20,
टिहरी गढ़वाल से 1 ,पौड़ी-गढ़वाल से 3 कोरोना संक्रमण के केस आये हैं।
राज्य में इलाज के बाद अब तक कोरोना के 3811मरीज ठीक हो चुके हैं।
जिनमें से आज 91 मरीज ठीक हुए हैं।
राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी 55.51 % है।
जबकि कोरोना संक्रमण के मामलों की डबलिंग रेट 24.88 दिन है।
अब तक कोरोना संक्रमण से जुड़े मामलों में 72 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।