HealthNational

( कोरोना का उछाल ) एक दिन में आये 46 हजार से अधिक केस,केरल में बढ़े 30% नये केस

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
RAJNEESH SAINI

नई दिल्ली  : देश में खतम होती दिख रही कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के ताजे मामले छियालीस हजार के पार चले गये हैं।

यही नही बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़े में भी इजाफा देखने को मिला है।

https://www.covid19india.org/ से मिले डेटा के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 46,164 नए मामले सामने आए हैं और 605 लोगों की मौत हुई है।

हालांकि 34,242 लोगों को कोरोना संक्रमण से रिकवर हुये हैं।

ये ताजा आंकड़े चिंता का सबब जरूर हैं।

राहत की बात यह है कि दैनिक संक्रमण दर लगातार 31 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बरकरार है। वहीं अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 60.38 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।

कोरोना का लेटेस्ट केरल कनेक्शन :—

पिछले 24 घंटों में अकेले केरल से 31445 मामले मिले हैं।यह बीते तीन महीनों में कोरोना संक्रमण के मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

केरल के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 19 फीसद से ज्यादा हो गई है।

कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां :—

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 60.38 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 46,164 नए मामले सामने आए
सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.03 प्रतिशत हैं।

भारत में वर्तमान में 3,33,725 सक्रिय मामले हैं। वर्तमान में रिकवरी 97.63 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 34,159 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,17,88,440 मरीज स्वस्थ हुए।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.02 प्रतिशत है; पिछले 62 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.58 प्रतिशत है, यह पिछले 31 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।

अभी तक कुल 51.31 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!