HealthUttarakhand

( कोरोना बुलेटिन ) उत्तराखंड में आज 263 कोरोना पॉजिटिव

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107

देहरादून : प्रदेश में आज कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की संख्या 463 रही है

जबकि राज्य में आज 263 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं

जिसकी पुष्टि स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट ने की है।

राज्य में एक्टिव केस 4364 हैं।

कोरोना की रिकवरी 92.26 % है।

आज राज्य में कोरोना से जुड़े

मामलों में 7 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

अब तक उत्तराखंड में कोरोना के 91544 पॉजिटिव केस मिले हैं

जिनमें से 84461 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।

आज देहरादून से 73

नैनीताल से 65

हरिद्वार से 27

उधम सिंह नगर से 23

पिथौरागढ़ से 14

पौड़ी-गढ़वाल से 13

उत्तरकाशी से 11

चमोली से 9

टिहरी-गढ़वाल से 9

बागेश्वर से 6

रुद्रप्रयाग से 5

अल्मोड़ा से 4

और चम्पावत से 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!