
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करें 8077062107
देहरादून : – उत्तराखंड सरकार ने आज शाम
जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन में 482
नये कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की है।
आज कोरोना संक्रमण के 444 मरीज ठीक हुए हैं।
अब तक कोरोना के 66147 मरीज ठीक हो चुके हैं।
कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 91.06 % है।
आज कोरोना संक्रमण मिलने के टॉप 5 जिले हैं :–
(1) देहरादून —157
(2) नैनीताल –59
(3) हरिद्वार—50
(4) पौड़ी-गढ़वाल—47
(5) पिथौरागढ़ —44
इनके अलावा आज
अल्मोड़ा से 10,
बागेश्वर से 5,
चम्पावत से 12,
रुद्रपुर से 12,
टिहरी गढ़वाल से 15,
उधम सिंह नगर से 23,
उत्तरकाशी से 7
और चमोली से 41 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं।
आज कोरोना से जुड़े मामलों में 12 व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है।
अब तक कोरोना से जुड़े मामलों में उत्तराखंड में 1185 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।