
सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के साथ ही
डबलिंग रेट और रिकवरी रेट में
अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
पहली अच्छी खबर यह कि उत्तराखंड में
कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 80.79 % हो गयी है।
अब तक कोरोना के 2524 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं
जिनमें से आज 22 मरीज ठीक हुए हैं।
दूसरी अच्छी खबर यह कि अब कोरोना मरीजों की
डबलिंग रेट सुधरकर 50.28 दिन हो गयी है।
शाम 7 बजे के हेल्थ बुलेटिन में आज राज्य में
31 नये कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि की गयी है।
आज अल्मोड़ा से 1,बागेश्वर से 1,देहरादून से 8,हरिद्वार से 1,
नैनीताल से 7,पौड़ी-गढ़वाल से 1,उधम सिंह नगर से 4
और उत्तरकाशी से 4 कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।