DehradunHaridwarHealthUttarakhand

( कोरोना अपडेट ) देहरादून के 2 CRPF,4 स्वास्थ्यकर्मी सहित 68 कोरोना पॉजिटिव,आज कुल 145 केस

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए

रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल

‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : रात 8 बजे के हेल्थ बुलेटिन में आज उत्तराखंड में

145 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गयी है।

सूबे में अब कुल कोरोना के 5445 मामले हो गए हैं।

अब तक 3399 मरीज इलाज से ठीक हो चुके हैं

जिनमें से आज 50 मरीज ठीक हुए हैं।

आज सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव सैंपल राजधानी देहरादून से हैं।

आज देहरादून से 68 कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।

जिनमें 2 CRPF और 4 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।

इसके अलावा हरिद्वार जनपद से 32

और नैनीताल से 31 केस हैं।

उत्तरकाशी से 7 और

टिहरी से 4 कोरोना संक्रमित हैं।राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 1948 है।

कोरोना संक्रमितों की डबलिंग रेट 17.31 दिन है।

जबकि रिकवरी 62.42 % है।

कोरोना से जुड़े मामलों में अब तक 60 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है

जिनमें से आज कुल 3 मृत्यु रिपोर्ट की गयी हैं।

इनमें से एक एम्स ऋषिकेश,एक सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी

और एक मृत्यु राजकीय चिकित्सालय रूडकी में हुई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!