
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज” से
जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : उत्तराखंड राज्य में आज ठीक होने वाले
मरीजों का आंकड़ा नये कोरोना मरीजों के मुकाबले अधिक है।
स्टेट हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में
1488 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं
जबकि नये कोरोना पॉजिटिव के 928 मामले आये हैं।
अब राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 10934 है।
आज सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव वाले टॉप 4 जिले हैं :–
(1) देहरादून —-203
(2) नैनीताल —173
(3) उधम सिंह नगर —117
(4) पौड़ी-गढ़वाल —-107
इनके अलावा अल्मोड़ा से 5,
बागेश्वर से 21,
चमोली से 65,
चम्पावत से 30,
हरिद्वार से 87,
पिथौरागढ़ से 4,
रुद्रप्रयाग से 13,
टिहरी गढ़वाल से 33
और उत्तरकाशी से 24 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
उत्तराखंड में अब तक 33642 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
कोरोना संक्रमितों की डबलिंग रेट 33.81 दिन है।
अब कोरोना से जुड़े मामलों में 555 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।