DehradunHealthUttarakhand
(अभी-अभी) 114 कोरोना नये मरीज,आज कुल 216 मरीज एक ही दिन में, 716 हुए कुल संक्रमित मरीज


सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित “यूके तेज”
न्यूज़ वेब चैनल से जुड़ें 8077062107
देहरादून : आज दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा कोरोना का उत्तराखंड में आया है।
आज एक ही दिन में 216 मरीज कोरोना संक्रमण के सामने आये हैं।
आज दोपहर 2 बजे के बुलेटिन में 102 मरीज के बाद
शाम 6 बजे के बुलेटिन में इनके अलावा 114 नये मरीज बताये गए हैं
जिससे अब उत्तराखंड में कुल मरीजों का आंकड़ा अब 716 हो गया है।
आज सर्वाधिक मामले नैनीताल जिले से हैं यहां 82 संक्रमितों में से
गुरुग्राम और नई दिल्ली से ट्रेन से 80 लोग पहुंचे हैं जबकि 2 अन्य भी गुरुग्राम से आये प्रवासी हैं।
इसके बाद 17 मरीज देहरादून से हैं इनमे से 2 एम्स,ऋषिकेश में भर्ती मरीज हैं,
2 पूर्व संक्रमितों के सम्पर्क के व्यक्ति हैं,1 नई दिल्ली से लौटा ,1 सब्जी मंडी का कर्मचारी व 11 अन्य मरीज हैं।
पौड़ी से 3 मरीज हैं जिनमें से 2 मुंबई से और 1 अन्य व्यक्ति है।
उत्तरकाशी जिले से 4 व्यक्ति संक्रमित हैं 1 मुरादाबाद,1 नई दिल्ली,1 मुंबई,1 दिल्ली से आया प्रवासी है।
उधम सिंह नगर जिले में पुणे,महाराष्ट्र से लौटा एक व्यक्ति संक्रमित है।