DehradunPoliticsUttarakhand

डोईवाला से ब्लॉक प्रमुख के लिए कांग्रेस के गौरव सिंह ‘गिन्नी’ की ताजपोशी लगभग तय

Congress's Gaurav Singh 'Ginni' is in the strongest position for Block Pramukh from Doiwala

देहरादून,11 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड में ( हरिद्वार जिले को छोड़कर ) ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया गतिमान है.

इसके तहत नामांकन के लिये प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है.

डोईवाला विकास खंड से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी गौरव सिंह ‘गिन्नी’ सबसे मजबूत स्थिति में दिखायी दे रहे हैं.

गौरव सिंह के पक्ष में निर्वाचित बीडीसी का सबसे ज्यादा समर्थन नजर आ रहा है.

जिससे गौरव सिंह का डोईवाला ब्लॉक प्रमुख चुना जाना तय माना जा रहा है.

कांग्रेस को मिल रहा अपार समर्थन : जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा है कि निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी सैद्धांतिक सहमति दिखाई है.

श्री उनियाल ने कहा कि गन्ना सहकारी समिति के चुनाव के बाद ब्लॉक प्रमुख,ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख के लिए भी कांग्रेस एक मजबूत स्थिति में है.

देश की जनता कांग्रेस के प्रति अपना समर्थन दिखा रही है.

ब्लॉक प्रमुख पर गौरव सिंह की ताजपोशी औपचारिकता महज

यह माना जा रहा है कि डोईवाला ब्लॉक प्रमुख पद पर गौरव सिंह ‘गिन्नी’ की ताजपोशी अब महज सरकारी औपचारिकता भर रह गयी है.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने का बाद आज से प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे.

इसी को लेकर कांग्रेस पूरी तरह मजबूत नजर आ रही है.

कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के तौर पर गौरव सिंह ‘गिन्नी’ को मैदान में उतारा है.

जिनको डोईवाला ब्लॉक के लगभग 27 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का अपार समर्थन मिलता दिख रहा है.

यही वजह है कि इस चुनाव में कॉंग्रेस का पलड़ा पूरी तरह भारी है.

कांग्रेस जहां ब्लॉक प्रमुख की सीट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है,तो वहीं ज्येष्ठ व कनिष्ठ प्रमुख को लेकर भी कांग्रेस के इस धड़े ने इन पदों को लेकर भी अपनी सहमति बना ली है.

जिसमें ज्येष्ठ प्रमुख पद पर धनवीर बेदवालकनिष्ठ प्रमुख के लिये महिला प्रत्याशी बीना चौहान को मैदान में उतारा है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!