देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा आम जनता से संपर्क करते हुये “कांग्रेस का गारंटी कार्ड” दिया गया है
क्या है “कांग्रेस का गारंटी कार्ड” ?
इस कार्ड में 5 गारंटी दी गयी हैं
पहली गारंटी : युवा न्याय
एक लाख रुपये वेतन,हर शिक्षित युवा को पहली नौकरी पक्की
दूसरी गारंटी : नारी न्याय
हर गरीब परिवार की महिला को 1 लाख रुपये हर साल
तीसरी गारंटी : किसान न्याय
कर्ज माफ़ी और एमएसपी की क़ानूनी गारंटी स्वामीनाथन फार्मूले वाली
चौथी गारंटी : श्रमिक न्याय
400 रुपये प्रतिदिन कम से कम मजदूरी मनरेगा में भी
पांचवी गारंटी : हिस्सेदारी न्याय
सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति ,हर वर्ग की गिनती
डोईवाला कांग्रेस द्वारा हरिद्वार लोक सभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी विरेंद्र रावत के समर्थन में दूधली, बड़ासी, लच्छीवाला,बद्रीश कॉलोनी प्रेमनगर,जॉली ग्रांट में जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों को कांग्रेस का गारंटी कार्ड दिया
और घोषणापत्र की खास जानकारियां दीं।
कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू की गई जनहित की योजनाओं तथा विकास कार्यों के बारे में बताया।
भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, महंगाई वृद्धि, बेरोजगारी बढ़ने, किसानों का उत्पीड़न, ग्रामीण इलाकों को सुविधाओं से वंचित रखने, स्मार्टसिटी घोषित शहरों में अरबों का बजट खर्च दिखाने के बाद भी संसाधनों और सुविधाओं की कमी होने का मुद्दा उठाया।
कांग्रेस को हर क्षेत्र में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।
इस बार जनता बदलाव चाहती है।
कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साह के साथ चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हैं।
विभिन्न क्षेत्रों के जन सम्पर्क में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,सेवादल जिलाध्यक्ष रेनु चुनारा,दिनेश चुनारा,राहुल मनवाल,देवराज सावन,चंडी थपलियाल,डोईवाला महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष रश्मि देवराड़ी,गौरव मल्होत्रा,राजन थापा,उमेद बोरा,संदीप थापा,रफल सिंह,विरेन्द्र थापा,सुनील दत्त,सागर मनवाल,मनोज नौटियाल,बलविंदर सिंह,मुकेश प्रसाद,जीतेंद्र कुमार,शंकर सिंह कनियाल,अनुज कन्नौजिया,राहुल आर्य आदि उपस्थित रहे ।