DehradunUttarakhand

दुधली-डोईवाला सड़क निर्माण को लेकर “अनिश्चितकालीन धरने” की तैयारी,कांग्रेस के बाद 1 इंच भी नही बनी सड़क : गौरव सिंह

आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य गौरव सिंह के नेतृत्व में दूधली गन्ना सेंटर के निकट दूधली-डोईवाला मार्ग चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया गया.
प्रदर्शनकारियों के द्वारा कुछ देर के लिये सांकेतिक चक्का जाम भी किया गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : कांग्रेस के बाद 1 इंच नही बनी दुधली-डोईवाला सड़क : गौरव सिंह

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य गौरव सिंह ने कहा कि इस सड़क के लिए ग्राम वासियों को पहले भी आंदोलन करना पड़ा

पिछले दिनों जब यहां पर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया गया तब सरकार और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आश्वासन दिया था कि 15 दिन के भीतर इस सड़क का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा लेकिन आज भी स्थिति जस की तस है.

इस सड़क के निर्माण को लेकर वर्ष 2013 की स्वीकृति है कांग्रेस सरकार में यह कार्य हुआ जबसे कांग्रेस सरकार गई है 1 इंच भी यह रोड में है यहां पर नहीं बन पाई है.

आज मजबूरी में गांव वाले यहां पर आए हैं और अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी कर रहे हैं

जब तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं होता हम आश्वासन से मानने वाले नही हैं भारतीय जनता पार्टी की हवा-हवाई घोषणा है

इसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी हो रखी है वित्तीय स्वीकृति भी हो रखी है यहां तो सिर्फ कार्य प्रारंभ करना है सिर्फ रेट रिवाइज होने हैं बजट आवंटित होना है लेकिन सरकार गुमराह कर रही है लगातार जिस तरह से सरकार दूधली क्षेत्र की एक ही कर रही है वह बर्दाश्त के बाहर है.

गौरव सिंह ने कहा कि दूधली मोथरोवाला मार्ग की स्वीकृति कांग्रेस सरकार के समय हुई और कार्य भी प्रारंभ हुआ परंतु 2017 में सरकार बदली और तब से यह काम अधर में पड़ा हुआ है.

इस मार्ग पर हर रोज एक्सीडेंट होते हैं और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार और पूर्व बीडीसी रफल सिंह ने कहा अगर सरकार जल्द से जल्द इस सड़क का कार्य प्रारंभ नहीं करेगी तो ग्रामीण बड़े आंदोलन को बाध्य होंगें.

इस मौके पर दूधली के पूर्व प्रधान सुनील दत्त ने बताया अगर क्षेत्रवासियों की मांग नहीं मानी गई तो भारी वाहनों को दूधली मार्ग पर चलने नहीं देंगे और सभी ने एक सुर में मांग ना माने जाने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी.

गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने भी अपना समर्थन दूधली क्षेत्र की जनता को दिया.

इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष करतार नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य माधव सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रफल सिंह अशोक जोशी प्रकाश पंत सुरेश जोशी धर्मेंद्र बेस्ट नितिन थापा पूर्व प्रधान वीरेंद्र थापा किशन बोरा बसंत थापा किशन जोशी आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!