Dehradun

कांग्रेस नेता सागर मनवाल ने डोईवाला में 1 ही दिन में किये 3 उद्घाटन

Congress leader Sagar Manwal did 3 inaugurations in a single day in Doiwala

देहरादून ( आर पी सिंह ) : कांग्रेस नेता और नगर पालिका डोईवाला की निवर्तमान चेयरमैन के प्रतिनिधि सागर मनवाल ने आज डोईवाला में एक ही दिन में तीन अलग-अलग उद्घाटन किये हैं

डोईवाला की जनता के बीच अपनी मजबूत पैठ का परिचय देते हुए जनता के बुलावे पर उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि ये उद्घाटन किये हैं

पहला उद्घाटन

डोईवाला के जॉलीग्रांट अंतर्गत आदर्श नगर ,लेन नंबर 12 में सागर मनवाल ने बतौर चीफ गेस्ट उद्घाटन किया

श्री मनवाल ने Sound Bliss,Speech and Hearing Clinic भाषण एवम श्रवण संबंधी समस्याओं को लेकर एक निजी क्लीनिक की उद्घाटन किया

इस क्लीनिक की संचालिका ऑडियोलॉजिस्ट व स्पीच थेरेपिस्ट रंजना भंडारी है

रंजना भंडारी पिछले चार वर्षो में चंडीगढ़ में अस्तपाल में कार्यरत थी

रंजना भंडारी ने कहा श्रवण व भाषण संबंधी क्षेत्र में वह अब उत्तराखंड में भी बदलाव लाना चाहती है

इसी उद्देश्य के साथ वह इस क्लीनिक की शुरुआत कर रही है।

जब वह मैक्स,PGI चंडीगढ़ जैसी संस्थाओं को सेवा दे रही थी तो उन्हें लगा की उत्तराखंड में इसके प्रति जागरूकता की कमी

इस और सकारात्मक सोच उजागर करना जरूरी है।

इस मौके पर सागर मनवाल ,मोहित उनियाल, बलविंदर,आशिक अली,सावन राठौर,शुभम कंबोज,आशा,किरण,बलवंत भंडारी,रोहित,राहुल व अन्य क्षेत्रवासी मौजूद थे

दूसरा उद्घाटन 

सागर मनवाल द्वारा आज पृथ्वी बैडमिंटन एकेडेमी में पहली बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ किया है

पृथ्वी बैडमिंटन एकेडेमी दून पब्लिक स्कूल रोड भानियावाला में स्थित है

इसके संचालक और स्वामी बलवीर सिंह राणा है

इस शुभारंभ मे आयोजनकर्ता राहुल सिंधवाल,अखिलेश चमोली, चेतन शर्मा का विशेष योगदान रहा

सागर मनवाल ने कहा कि मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि हमारे क्षेत्र में खेल के प्रति ऐसे आयोजन होते रहे

जिससे हमारे क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता रहे

तीसरा उद्घाटन

निवर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल द्वारा आज ऋषिकेश रोड,भानियावाला में नये प्रतिष्ठान का उद्घाटन रिबन काटकर किया गया

श्री मनवाल ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल के साथ “त्यागी स्टील फर्नीचर” का उद्घाटन किया

श्री मनवाल ने इस अवसर पर प्रतिष्ठान के स्वामी को अपनी शुभकामनायें दी

इसके साथ ही उन्होंने स्वरोजगार के प्रति अन्य लोगों को जागरूक करने की बात भी कही

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!