देहरादून की सुसवा नदी के चैनेलाइजेशन रोके जाने पर भड़के कांग्रेस नेता गौरव सिंह,उठायी मांग
Congress leader Gaurav Singh angry over stopping channelization of Suswa river of Dehradun, raised demand

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य गौरव सिंह गिन्नी ने सुसवा नदी के चैनेलाइजेशन को लेकर प्रशासन से मांग की है उन्होंने उपजिलाधिकारी डोईवाला को इस बाबत एक ज्ञापन भी सौंपा है
आपको बताते चले कि नदी का चैनेलाइजेशन एक प्रक्रिया है जिसे विशेष तौर पर बाढ़ नियंत्रण और जल परिवहन की दृष्टि से किया जाता है
कांग्रेस नेता गौरव सिंह गिन्नी का आरोप है कि सिंचाई विभाग के द्वारा सुसवा नदी का विगत चार दिनों से चैनेलाइजेशन किया जा रहा था
लेकिन अब सिंचाई विभाग ने धन आभाव का हवाला देते हुये इस काम को रोक दिया है
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है
सिंचाई विभाग के द्वारा काम रोका जाना दुर्भाग्यपूर्ण है
श्री सिंह ने चेताया कि यदि सुसवा नदी का चैनेलाइजेशन नहीं किया तो मोहम्मदपुर,बड़कली,खट्टापानी आदि गांवों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है
जिससे क्षेत्रवासियों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है
एसडीएम डोईवाला को दिए ज्ञापन में गौरव सिंह के द्वारा त्यागी फार्म से गुर्जर बस्ती तक सुसवा नदी का चैनेलाइजेशन करने की मांग की है