DehradunPoliticsUttarakhand

डोईवाला के बुल्लावाला में कांग्रेस ने की “नुक्कड़ सभा”,बांटी मल्लिकार्जुन खड़गे की चिट्ठी

Congress held a street corner meeting in Bullawala, Doiwala, and distributed letters from Mallikarjun Kharge.

 

देहरादून,29 जनवरी 2026 : देश की केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना को बदले जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी देशव्यापी विरोध कर रही है जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं

इसी के तहत डोईवाला के बुल्लावाला में कांग्रेस ने मनरेगा को लेकर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की चिट्ठी को भी लोगों में बांटा

परवादून कांग्रेस के द्वारा यह नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी

सभा को संबोधित करते हुए परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कांग्रेस पार्टी मनरेगा के मूल स्वरूप को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा को कमजोर करने की कोशिश कर रही है,

जिससे गरीबों और मजदूरों को नुकसान होगा।

डोईवाला क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में पंचायत स्तर की चौपाल और जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं बल्कि गरीबों का अधिकार है।

भाजपा सरकार मनरेगा का नाम बदलकर और इसके स्वरूप में मनमाने बदलाव कर रही है,

ताकि इसकी पहचान और संवैधानिक भावना को खत्म किया जा सके।

क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जावेद हुसैन ने कहा की मनरेगा के मूल स्वरूप को बरकरार रखा जाए और इसमें कोई बदलाव न किया जाए।

मनरेगा गरीबों और मजदूरों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है और इसे कमजोर नहीं किया जाना चाहिए।

नुक्कड़ सभा में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य आशिया परवीन, जावेद हुसैन,बसारत अली, वसीम अहमद, अब्दुल हमीद, सहजाद अली, गुलशाना, नाजिया, साइमा, इलियास, सायरा, इसराना, फूल जहां ,मकसूद अली, नवाबुद्दीन, अय्यूब हसन, जियाद व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru