
डोईवाला के प्रमुख ‘वर्मा परिवार’ की श्रीमती बृजरानी वर्मा का आज सायं निधन हो गया है उनका अंतिम संस्कार कल हरिद्वार में किया जाएगा.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
डोईवाला : डोईवाला के मिस्सरवाला में जल संस्थान कार्यालय के सामने स्थित वर्मा एसोसिएट के जाने-माने आर्किटेक्ट अजय वर्मा की माताजी श्रीमती बृजरानी वर्मा का सायं 4:30 बजे देहांत हो गया है.
उनका अंतिम संस्कार कल हरिद्वार में किया जाएगा.
सुबह 9:30 बजे उनके निवास स्थान से अंतिम यात्रा हरिद्वार मोक्ष धाम के लिए प्रस्थान करेगी.
वह बीते कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रही थी तथा जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल से उनका उपचार चल रहा था उन्होंने आज शाम अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली.
वह लगभग 80 वर्ष की थी.
श्रीमती बृजरानी वर्मा के पति स्वर्गीय श्री डी एल वर्मा डोईवाला के गन्ना कृषक पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य रहे हैं.
श्रीमती बृजरानी एक सुघढ़ गृहणी थी. वह क्षेत्र में एक समाज सेविका और धार्मिक प्रवृत्ति की महिला के रूप में जानी जाती थी.
उनके बड़े पुत्र अजय वर्मा डोईवाला के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट है तथा छोटे पुत्र संजय वर्मा पौड़ी जिले के मोहन चट्टी में शिक्षक है.