
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : प्रांत संयोजक राष्ट्रीय गोरक्षा अन्दोलन समिति गौ रक्षा विभाग के ओम उपाध्याय के आकस्मिक निधन पर विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
महिपाल सिंह कृषाली ने कहा कि डोईवाला विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में भगवा की शान और हिन्दुत्व के लिए मर मिटने वाले कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस कार्यक्रम में महीपाल सिंह कृषाली,आनन्द पँवार,सुबोध नौटियाल,सुखदेव चौहान,नरेश उनियाल,सन्तोष राजपूत,सुमित,दीपू नेगी,अशोक कपरुवान,
दिगम्बर नेगी,अभिषेक चौहान,कमल रावत,सन्दीप थपलियाल,सुन्दर लोधी,मुकेश गन्ग्वार ,रवि ठाकुर,सुरेन्द्र सिंह रावत,महेश नागर,
जोध सिंह बन्गारी,आशीष उपाध्याय,मनीष सजवाण,चंद्रकला ध्यानी,करण,अमन,रुद्रा,नीतिन आदि मौजुद रहे