
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : CNS Highschool कोटी में गांधी जयंती व शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में GK quiz का आयोजन किया गया।
चार सदनों (ब्रह्मकमल,कस्तूरी, बुरांस व मोनाल) के मध्य आयोजित क्विज में ब्रह्मकमल सदन ने बाजी मारी.
बुरांस हाउस दूसरे व कस्तूरी हाउस तीसरे स्थान पर रहा। कक्षा 1से 10 तक के बच्चों ने भाग लिया.
इस अवसर पर बच्चो ने गांधी जी , शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला.
विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्टाफ ने कार्यक्रम के सफल संचालन पर हर्ष व्यक्त किया.
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र सिंह भंडारी ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि हमे सदैव इन दोनो महापुरुषों के बताएं मार्ग पर चलकर अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करना है.
अदिति ममगाई ,तन्मय सेमवाल अंशु शाह आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए.
इस अवसर पर अन्य शिक्षक जिनमें प्रोमिला डोभाल संतोषी पेटवाल, पुष्पा,शीला विनीता सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया.