HealthUttarakhand

जिला हॉस्पिटल में लगाये जा रहे हैं ऑक्सीजन जेनेरशन प्लांट : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

पिथौरागढ़ : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पिथौरागढ़ में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर कोविड रोकथाम,जल जनित रोग डेंगू और मानसून सीजन को लेकर आपदा प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया।

पिथौरागढ़ में अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक करते मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
गांवों तक पहुंचे टीम : —

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक सैम्पलिंग बढ़ाई जाए।

इस हेतु सभी ग्राम सभाओं में मेडिकल टीम जाकर जांच कराएं।

लक्षण वाले प्रत्येक व्यक्ति को तत्काल दवा उपलब्ध कराई जाय।

लगाये जा रहे हैं ऑक्सीजन प्लांट :—-

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान में जिला चिकित्सालयों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं,

इसके बाद सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि कुमाऊं के पहाड़ी जिलों में ऑक्सीजन सिलेंडर की समस्या को देखते हुए

पिथौरागढ़, चंपावत एवं बागेश्वर जिलों को 100-100 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं।

आगामी मानसून काल के मद्देनजर और अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है।

फील्ड में जाये अधिकारी :—

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अधिकारी मुख्यालय में न बैठकर

फील्ड में जाकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं। कार्य धरातल पर दिखने चाहिए।

अधिकारी अपने दायित्वों का सही निर्वहन करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि एक दूसरे के पूरक हैं

वह मिलकर कार्य कर जिले को विकास के क्षेत्र में आगे ले जाएं। वह एक टीम भावना के साथ कार्य करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!