DehradunHaridwarPoliticsUttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी करेंगें रानीपोखरी में “उत्तरा स्टेट एम्पोरियम” का उद्घाटन

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन देश में चलायी जा रही श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के

तहत कल सूबे के मुख्यमंत्री देहरादून के रानीपोखरी क्लस्टर के ‘उत्तरा स्टेट एम्पोरियम’ का उद्घाटन करेंगें

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
नई दिल्ली से रजनीश प्रताप सिंह की रिपोर्ट

देहरादून : सीएम करेंगें एम्पोरियम का उद्घाटन और चेक वितरण

 प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल देहरादून जिले के

रानीपोखरी क्लस्टर के उत्तरा स्टेट एम्पोरियम का उद्घाटन करेंगें

यह कार्यक्रम कल सुबह 11:30 बजे प्रस्तावित है

इसके बाद मुख्यमंत्री रानीपोखरी के हिमानी वेडिंग पॉइंट में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगें

जिसमें पुष्कर सिंह धामी “मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना” के तहत चेक वितरित करेंगें

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत,
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और ग्राम्य विकास मंत्री यतीश्वरानंद भाग लेंगें

रानीपोखरी क्लस्टर योजना

रानीपोखरी क्लस्टर योजना उत्तराखंड की भारत सरकार द्वारा
चयनित छह में से एक क्लस्टर योजना है

इसे 30 करोड़ की लागत से विकसित किया जा रहा है 

क्या होगा फायदा 

इस उत्तरा हाट माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादों को

विपणन (Marketing) का बेहतर अवसर मिलेगा 

उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं के स्थानीय उत्पादों को एक नयी पहचान मिलेगी

महिला स्वयं सहायता समूह की आय में वृद्धि होने से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा 

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के नजदीक होने से पर्यटक भी उत्तरा हाट का रुख कर सकेंगें

ये हैं उत्तराखंड के 6 चुने हुये क्लस्टर 

(1)भगतनपुर-आबिद क्लस्टर,हरिद्वार 
(2) धनोल्टी क्लस्टर-टिहरी गढ़वाल 
(3) रानीपोखरी क्लस्टर,देहरादून
(4) पहेनियां क्लस्टर-उधम सिंह नगर 
(5) कौसानी क्लस्टर-बागेश्वर 
(6) डुंडा क्लस्टर-उत्तरकाशी 

क्या है श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन ? 

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा 21 फरवरी 2016 को

देश में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन को शुरू किया गया है

इस मिशन के तहत देश में 300 क्लस्टर का चयन किया गया है

इसका मुख्य उद्देश्य गांव के स्वरुप को यथावत बनाये रखते हुये

शहरी सुविधाये मुहैय्या करना है इसके तहत रुर्बन विलेज का विकास किया जाना है

देश भर के ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण क्लस्टर की पहचान की जाती है

जहां शहरी घनत्व में वृद्धि गैर कृषि रोजगारों के उच्च स्तर,आर्थिक गतिविधियां बढ़ने

और अन्य सामाजिक आर्थिक पैमाने जैसे शहरीकरण के बढ़ते संकेत प्राप्त हो

इस मिशन के तहत स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास को नयी गति प्रदान करने के साथ

साथ बुनियादी सेवाओं में बढ़ोत्तरी और सुव्यवस्थित ग्रामीण क्लस्टर को विकसित करना है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!