DehradunUttarakhand

CM Pushkar Singh Dhami : मुख्यमंत्री ने की उद्योग एवं व्यापार से जुड़े लोगों से भेंट

CM Pushkar Singh Dhami

मुख्यमंत्री ने की उद्योग एवं व्यापार से जुड़े लोगों से भेंट।

प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिये संबंधित औद्योगिक संस्थानों एवं संगठनों को बताया ब्राण्ड एम्बेसडर

औद्योगिक विकास के लिये नीतियां तैयार करने में उद्योग एवं व्यापार से जुड़े लोगों की सुविधाओं का रखा जायेगा ध्यान

औद्योगिक क्षेत्रों में किया जायेगा अवस्थापना सुविधाओं का विकास

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह
CM Pushkar Singh Dhami

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ. आर के जैन के कर्जन रोड़ स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों, व्यापार से जुड़े लोगों, होटल व्यवसाइयों से भेंट करते हुए कहा कि भविष्य में राज्य में और अधिक उद्योग स्थापित हों इसके लिये हमारे उद्यमी ही हमारे ब्राण्ड एम्बेसडर हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में देश-विदेश से उद्योगपति आये इसमें हमारे उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका है.

राज्य का वातावरण पूर्णतः उद्योगों के अनुकूल है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण देश में भी यह संदेश जाना चाहिए कि उत्तराखंड में उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल है.

उन्होंने कहा कि सरकार और उद्यमियों के मध्य लगातार संवाद बनाये रखने का प्रयास किया जा रहा है उद्यमियों की सुविधा के लिये पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में वन टाइम सेटलमेंट के लिए समिति बनाई गयी है.

मुख्यमंत्री ने कहा उद्यमियों की संतुष्टि का हमारा प्रयास है. उत्तराखंड में जितने भी उद्योग स्थापित हुए है, उनकी समस्याओं को दूर कर उन्हें विकास और ग्रोथ के हर अवसर दिए जाएँगे.

उन्होंने कहा कि आने वाले 10 सालों में उद्योग के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का नंबर वन राज्य बने, इसके लिये हम प्रयासरत हैं

इसमें उद्योगों को भी सहयोगी बनना होगा। राज्य सरकार सभी के सहयोग के लिये है। अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये भी बड़ी संख्या में उद्योगों की स्थापना जरूरी है।

राज्य में उद्योगों की बेहतरी के लिये ऊर्जा, चिकित्सा, परिवहन, राजस्व, वन आदि विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं, इसके लिये संगल विंडो सिस्टम को प्रभावी बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित हों तथा जो उद्योग स्थापित हैं वे सही तरीके से चलें इसके लिये हम निरंतर प्रयासरत हैं CM Pushkar Singh Dhami

मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा उत्तराखण्ड के विकास को प्राथमिकता देते हैं आज उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है परिवहन, कनेक्टिविटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में उत्तराखंड में तेजी से काम हो रहा है

विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों, व्यापार से जुड़े लोगों, होटल व्यवसाइयों द्वारा उद्योगों के लिये प्रदेश में अनुकूल वातावरण, उद्यमियों, व्यापारियों आदि की समस्याओं के समाधान के लिये मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा उनका आभार भी जताया

इस अवसर पर युद्धवीर सिंह, राकेश ऑबेराय, अशोक विंडलास, वी. के धवन, सुनील जैन, वीके गुप्ता, पंकज मैसोन, प्रवीण जैन, मुकेश जैन, विनीत अग्रवाल, डॉ. महेश कुड़ियाल आदि उपस्थित थे CM Pushkar Singh Dhami

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!