सीएम पुष्कर धामी ने डोईवाला एसडीएम युक्ता मिश्र को “मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार” से किया सम्मानित

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी-1 में 06 अधिकारियों को सम्मानित किया गया है.
जिनमें से सुश्री युक्ता मिश्र,तत्कालीन उपजिलाधिकारी,नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल कार्यालय उपजिलाधिकारी / परगना मजिस्ट्रेट नरेन्द्रनगर को “मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2020-21” से सम्मानित किया गया है.
वह वर्तमान में उपजिलाधिकारी डोईवाला के पद पर तैनात हैं वह सक्षम,कार्यकुशल और स्वच्छ छवि की अधिकारी के रूप में पहचानी जाती हैं.
उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आगे भी इसी मनोयोग से कार्य करते रहेंगे.
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य स्मृति में मनाये जाने वाले “सुशासन दिवस“ की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.