DehradunNationalUttarakhand

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड में उत्तराखंड के संभावित प्रभावितों को लेकर सीएम धामी ने की बात

CM Dhami spoke about possible Uttarakhand victims of the Goa nightclub fire.

 

देहरादून,7 दिसंबर 2025 : गोवा के नाइटक्लब (Goa Nightclub) में हुये अग्निकांड में उत्तराखंड के लोगों के प्रभावित होने की संभावना को लेकर Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने गोवा के सीएम से सम्पर्क साधा है.

श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों के साथ राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है.

गौरतलब है कि गोवा के अरपोरा क्षेत्र में एक गंभीर नाइटक्लब अग्निकांड हुआ है.

जिसमें 25 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी.

इस अग्निकांड को लेकर प्राप्त मीडिया रिपोर्टों एवं स्थानीय स्तर की सूचनाओं के अनुसार, इस घटना में उत्तराखंड के कुछ नागरिकों के संभावित रूप से प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की गई है.

इस स्थिति को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत (Dr Pramod Sawant,Chief Minister of Goa) से दूरभाष पर वार्ता कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

मुख्यमंत्री धामी ने गोवा सरकार से अनुरोध किया है कि यदि किसी भी प्रभावित व्यक्ति की पहचान उत्तराखंड निवासी के रूप में होती है, तो उनके परिजनों से तुरंत संपर्क स्थापित किया जाए.

इसके साथ ही आवश्यक सहायता—विशेष रूप से पहचान, उपचार, सहायता राशि एवं अन्य औपचारिकताओं—को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाए.

गोवा के मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सभी प्रभावितों को आवश्यक चिकित्सा एवं प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है.

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड सरकार के सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे घटना पर लगातार नजर रखें और यदि राज्य के किसी नागरिक के प्रभावित होने की पुष्टि होती है तो परिजनों को हर आवश्यक सहायता—चिकित्सा, कानूनी, परामर्श अथवा अन्य किसी भी प्रकार की—तत्परता से प्रदान की जाए.

राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूर्ण संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है.

उत्तराखंड सरकार गोवा प्रशासन से सतत संपर्क में है और घटना से जुड़ी अद्यतन जानकारी प्राप्त होते ही आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!