
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : मादक पदार्थों की तस्करी,बिक्री और नशा
करने वालों के खिलाफ डोईवाला पुलिस ने
कार्यवाही करते हुये आज एक व्यक्ति को
कार में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाली डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी,बिक्री और
नशा करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही
किए जाने के लिये एक टीम गठित की गयी है।
आज पुलिस टीम ने हर्रावाला क्षेत्र से स्मैक तस्करी
के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
सेंट्रो कार से तस्करी करते हुए 7.60 ग्राम स्मैक(हेरोइन)
के साथ 26 वर्षीय आरोपी नितिन वर्मा को गिरफ्तार किया है।
आरोपी नितिन चकशाह नगर थाना नेहरू कॉलोनी का रहने वाला है ।
आरोपी के खिलाफ थाना डोईवाला में
धारा 8/21/60 NDPS ACT के तहत मुकदमा लिखा गया।
बरामद माल
1- 7.60 ग्राम स्मैक
2- सेंट्रो कार संख्या यू ए 07 डी 7215
पुलिस टीम
1- सब इंस्पेक्टर ,अजय रावत,चौकी प्रभारी
हरावाला, कोतवाली डोईवाला।
2- आरक्षी दीपक नेगी
3- आरक्षी सहवान अली